बड़-बड़े सेलेब्रिटीज़ के टूस्ट, आश्रम, मंदिर चलते है - श्रीरामधुन

बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ के चाहे वे अमीर, नेता हो या अफसर हो उनके धार्मिक-सामाजिक टूस्ट, आश्रम चलते है  और इसी के साथ ही साथ इनका पैसा अनेको स्कूल
काँलेज ,टूस्ट, स़गठनो मे ,कम्पनी
अर्दशासकीय संगठने मै इनके शेयर
होते है । ये लोग कमीशन के अलावा अपनी दो नम्बर की कमाई का उपयोग करके सरकार मे सलकार को लूट रहे है  । जब ये सत्ता मे आते है या होते है उसी समय से ये कार्य शुरु कर देते है ये सलाहकार सरकारी अफसर होते है
आज का सत्यवादी शीध्र ही अपने ब्लागरपोस्ट मे डालने वाली है इस पर सर्वे कार्य जारी है । 
      भोपाल म०प्र० ऐसे अनेको लोग है जौ नेतागिरी कर रहे है पंच
सरपंज,पार्षद,महापौर,विधायक, मंत्री मुख्यमंत्री ,सांसद,केन्द्रीय मंत्री
और सरकारी कर्मचारी, अफसर है है जिनके स्वयं टूस्ट अथवा समितियां है जो सरकारी अधिक्रमण कर अनुदान अथवा चदां के पैसो से चल रहे है । अब इन टूस्ट ,मंदिरों मे दान पेटीयो की चोरी भी होनै लगी है । एक दानपेटी
हमारे टूस्ट मे भी रखी हुई है और वर्षो से रखी है खाली है सबको चोरो को भी मालुम है इसी वजय चोरी नही हो रही है जबकि टूस्ट  मे लोगो का आना-जाना लगा रहता है किन्तु कई बार कोई भी नही रहता।
यहां अदृश्य अच्छी शक्ति का वास रहता है अथवा थाना मे चोरो की रिपोर्ट मै लिखते रहता हूं और ज्योतर्विद हूं शायद यह भी हो सकता है ।
एक मात्र एक ऐसा टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट" भोपाल म०प्र० मे है जिस पर सरकार की नजर पड़ी ही नही और ना ही स्थानीय नेताओ और अफसरो के साथ साथ केन्द्रीय सरकार और उनके नेताओ ने भी
ध्यान नही दिया ।
     ये सब छोटी-छोटी बाते है ऐसा
तो होता ही रहता है । सबको अपना अपना स्वार्थ दिखता है आमजनो के लाभ-हानि से क्या
मतलब ? किन्तु गुरुजीसत्यवादी 
श्रीरामधुन को फर्क पड़ता है । वे
जनहित मे अनेको सेवाऐ निशुल्क
सेवाऐ लगातार कर रहै और अपनी स्वयं की मेहनत की राशी से टूस्ट का संचालन कर रहे है । दानकर्ताओं की तलाश मे है या तो वे टूस्ट किसी को दान दे देगे अथवा
दान लेकर टूस्ट को विदिवत् रुप से से संचालन कर सकते है ।
      आज करवाँ चौथ का वृत है अतः सभी माताओं और बहनो से
विनती है कि आज के दिन पति की
खुशहाली के साथ साथ टूस्ट की खुशहाली के लिऐ अपने अपने पति
से दान करने के लिऐ कहे प्रेरित करे और भगवान से प्रार्थना करे । नारी
शक्ति का सम्मान करते हुऐ सभी को करवाँ  चौथ एडवांस बधाई 
हो ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
लेखक-आलोचक- काउंसलर

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !