Posts

Showing posts from January, 2024

कहा गया सांझा चूल्हा,और संयुक्त परिवार ?

Image
कहां गया साझा चूल्हा,कहां गया संयुक्त परिवार  ?  कही इसका उत्तर बढ़ती आबादी तो नही,किन्तु ऐसा नही है । तो फिर कही बेरोजगारी, भुखमरी व मंहगाई तो नही ! ऐसा भी नही है ! तो फिर क्या हो सकता है ? इस बारे मे सर्वे करने से ज्ञात हुआ कि - लोगो के अंदर दिनोदिन कुविचार आ रहे है जिसके कारण संयुक्त परिवारो का विघटन होता जा रहा है । लोग सोचते है कि शादी करने के बाद " अकेले रहेगे,खाऐगे,मौज करेगें आदि आदि सोचकर मा-बाप परिवार से दूर हो जाता है । कुछ लोग इसे स्वीकार लेते है तो कुछ लोग नही कर पाते है जिसके कारण वे डिप्रेशन के शिकार हो जाते है । " परिवार मे वापिसी जाने का रास्ता भी नही होता । यदि वह संयुक्त परिवार मे होता तो ऐसा नही होता । फिर कोरोनाकाल मे भी ऐसी ही घटनाऐ घटित हुई जिसमे संयुक्त परिवार का महत्व बढ़ाया किन्त फिर धीरे-धीरे वही पुराने ढर्रे पर आ गये । लोग अपनी जिंदगी बिताने के लिऐ परीवार से बगावत करके प्रेम विवाह तो कर लेते है जिसमे एक ही परिवार मिलता है वो भी जोर जबरदस्ती मे फिर चला ,ना चला कोई गाँरन्टी नही । अभी प्रेम विवाह बहुत ही कम सफल हुऐ है । ज्यादातर असफल हुऐ है फिरभी  प्रेम

अजब सरकार गजब सरकारी अफसर

Image
अजब की सरकार के गजब सरकारी अफसार तारीफैकाबिल !       सरकार और सरकारी अफसरो के कारनामे आऐ दिनो हम सुनते और देखते रहते है साथ ही साथ इनके बारे मे लिखतै रहते है । किंतु इनके उपर कुछ भी असर नही पड़ता है बिलकुल वैसे जैसे उलटे घड़े के उपर पानी डालने के बारे मे होता है । अफसर ही सरकार चलाते है बाकी नेता और पार्टी के लोग आते-जाते है ।  हमारे देश मे ना तो माननीय राष्ट्रपति महोदय और ना ही मान० राज्यपाल जी का महत्व है । महत्व है तो सरकारी अफसरो का जो आमजनता की अपील पर कोई कार्यवाही नही करता है और ना ही करने देता है । और ना ही उनके सामने प्रस्तुत करते है ,ना ही उनसे वस्तुस्थिति से अवगत कराते है । ऐसा लगता है कि सरकार ने उन्हे अधिकृत कर दिया है । यदि ऐसा है तो सरकार की यह गलती है ।      ऐसे सरकारी अफसरो पर नकेल डालने का उपाय  संविधान के भी पास नही है क्या ? ऐसे मे हमारे देश की जनता ही इनको सबब सिखलाऐगी । चूंकि प्रशासनिक अधिकारीयो को कोई ना व्यक्ति उच्चतम शिखर पर बैठा हुआ है जो उनका गाँडफादर है जो उन्है  सपोर्ट करता है वर्ना इनकी अवकात है क्या । एक गरीब परिवार के लोगो की इतनी हिम्मत कभी नही होती ।समय

कल-आज-कल का इतिहास मे आज का सत्यवादी श्रीरामधुन

Image
कल-आज-कल- का इतिहास मे आज का सत्यवादी श्रीरामधुन     01 फरवरी का इतिहास      आज का इतिहास                                   मे।                                       आज का सत्यवादी समाचार    R,Nl- MPHIN/2012/49082        आने वाले कल की         जाने वाले का कल और                    आजकी जानकारी  तथा्आने वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है                       आज का सत्यवादी की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 1 फरवरी 2012 मिश्रा के पोर्ट सहित में फुटबॉल मैच के दौरान पढ़कर दंगे में 74 लोग मारे गए 2* 1 फरवरी 2009 चार देशों के पंजाब कोर्ट कब हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने न्यूजीलैंड को दो जीरो से हराया था 3* 1 फरवरी 2007 एक को मैं जॉर्डन कंपनी जेपीएम के साथ संयुक्त उत्तम स्थापित करने का निर्णय लिया गया 4* 1 फरवरी 2005 नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को हटाकर 3 वर्ष के लिए सारे कार्यकारी अधिकार अपने पास ले लिए थे 5* 1 फरवरी 2004 सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान मची भक्ति में 251 लोगों की मौत हुई और 244 घायल हुए 6* 1 फरव

माता-पिता का रिस्ता ही सर्वोपरि !

Image
माता-पिता का रिस्ता ही सर्वोपरि होता है ! किन्तु तभी तक जब  पुत्र-पुत्री की शादी नही हो जाती फिर उनके बच्चो के बाद  उनकी अहमियत कम होने लगती है । इसी क्रम और भ्रम मे चलता है संसार । सांजा चूल्हा ,सकल परिवार, सामूहिक परिवार,संयुक्त परिवार, धीरे धीरे एकल परिवार की दौड़ मे शामिल होते जा रहे है  और एक दूसरे के प्रेम मे खटास होती जा रही है ।         आज जमाना जरुरत से ज्यादा बदल गया है साथ ही रिस्तो मे भी बदलाव हो गया है । माता - पिता के पुत्र पुत्री के मोह मे भाई-बहनो का रिस्ता खोता जा रहा है । आज पुत्र-पुत्री के माँ-बाप ही सर्वो- परि है वो भी जब तक उनकी शादी नही होती । शादी होने के बाद उनकी दुनिया भी धीरे-धीरे बदलने लगती है । जैसे जैसे उनके बच्चे बड़े होते जाते है माँ-बाप का रिस्ता धीरे-धीरे कम होने लगते है । ऐसा प्रायः हर परिवार मे हो रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सब रिस्ते धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहा है । सिर्फ एक रिस्ता माँ-बाप का चल रहा है वो भी उस समय तक जब तक कि उनकी शादी और बच्चे नही हो जाते तब तक ही ।      *इस दुनिया में जब मां-बाप और बच्चे ही सब कुछ हैं तो बाकी रिश्तेदारी क्या

मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री की शीट खतरे मे !

Image
मुख्यमंत्री, की  उपमुख्यमंत्री  खतरे मे ।           वर्ष 2024 के चुनाव के बाद zaम०प्र०  सरकार के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री का जाना तय करते हुऐ गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का अज्ञातवास 09 जनवरी 2024 के दिन अमावस्या की पूजापाठ का समापन करके 10-02-2024 को अपना प्रवास की वापिसी । लोकसभा चुनाव 2024 मे पिछली शीट से कम और बहुत मुश्किलों मे बहुमत प्राप्ती ।      सरकार को और उनके शुभचिंतकों को बार बार कहने के बावजूद भी अपनी अकड़ मे अकड़े रहे टूट चुकने के बाद भी टूस्ट "माँ आदि शक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट" भोपाल की जयाज़ मांगो की तरफ ध्यान नही दिया । एक तरफ अयोध्या मे जन्म लेने वाले श्रीराम है और दूसरी एक धार्मिक टूस्ट है ।   अब केन्द्र की बारी है कि वह अपना  कितना नुकसान करवाना चाहती है। टूस्ट के संस्थापक द्वारा चुनाव का वहिष्कार की घोषणा समय से पूर्व कर देने के बाद भी सरकार के मुख्यमंत्री ने कुछ नही किया अब प्रधानमंत्री और म०प्र० के सांसदो  की बारी है । गुरुजीसत्यवादी का अज्ञातवास अमावस्या की काली रात 09-11-2023 से शुरु होकर 09-02-2024 को पूरे 90 दिन का अज्ञातवास मे उठाऐ जाने वाले

कल-आज-कल का इतिहास मे आज का सत्यवादी श्रीरामधुन !

Image
कल-आज-कल का इतिहास मे आज का सत्यवादी श्रीरामधुन    31 जनवरी का इतिहास मे      आज का इतिहास                                   मे।                                       आज का सत्यवादी समाचार    R,Nl- MPHIN/2012/49082        आने वाले कल की         जाने वाले का कल और                   आजकी जानकारी  तथा्आने वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है                       आज का सत्यवादी की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 31 जनवरी  2010 हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 मिलियन डॉलर कंकर दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी थी  2* 31 जनवरी 2013 दक्षिण अफ्रीका के पेटोरिया में एक ट्रेन दुर्घटना में लगभग 2500 लोग मारे गए 3* 31 जनवरी 2008 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो की पार्टी चुनाव के लिए अपनी पाकिस्तान पीपल पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया गया था 4* 31 जनवरी 2007 भारतीय स्टील कंपनी टाटा बैंगलोर टच इस्पात कंपनी कोर्स के अधिग्रहण के बाद विश्व की पांचवी बड़ी कंपनी बनी 5* 31 जनवरी 2005 बांग्लादेश ने जिंबॉब्वे से एक दिवसी श्रृंखला तीन दो से जीती 6* 31 जनवरी 2002 झारखंड क