Posts

Showing posts from April, 2024

कल-आज-कल का इतिहास मे आज 29-30अप्रेल 01 मई का इतिहास !

Image
कल- आज- कल  का इतिहास मे 29-30 अप्रेल 01मई का इतिहास आज का सत्यवादी "श्रीरामधुन"      आज का इतिहास                                   मे।                                       आज का सत्यवादी समाचार    R,Nl. MPHIN/2012/4905        आने वाले कल की         जाने वाले का कल और               आजकी जानकारी तथा्आने वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है                       आज का सत्यवादी मे 01 मई की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 1 में 2013 को स्वर्गीय रमेश भाई को श्रद्धांजलि स्वरुप उनके पास आठवी जन्मदिन दिवस समारोह मजदूर दिवस के अवसर पर सर्वोदय आश्रम टाटिया हवा में आयोजित समारोह में भारत कोष पर रमे...

अनजान सफर,राहे और अज्ञातवास !

Image
"अनजान सफर,अनजान राहे और अज्ञातवास !"    अनजान सफर मे और अनजान राहो पर जब कोई निकलता है तब उसे अपने आप पर विश्वास नही होता और गुस्से मे आकर निकल जाता है तो उसे कितनी तकलीफे उठानी पड़ती है वही व्यक्ति बता सकता है जिस पर बीती हो । जो व्यक्ति अपने एरिऐ से कभी ना निकलता हो ,जो अपने कर्तव्यों से कभी विमुख ना हुआ हो वह व्यक्ति इतनी बड़ी व्यवस्था टकराने निकला हो जबकि वह अपने लक्ष्यो को कभी पा नही सकता हो । व्यवस्था भी ऐसी जो अच्छे कार्य तो कर रही है किन्तु उसकी आँखो मे सफलता पर सफलता की पट्टी बंधी हुई है उसके पास सभी साधन है और इतिहास रचने मे माहिर है फिर ऐसी व्यवस्था कैसे टकरा सकते है । सरकारी परेशानियों के चलते पारिवारिक परेशानीयों ने भी समय के चलते उसे घेरना शुरू कर दिया । अज्ञातवास की यात्रा पर तो निकल गया यह सोचकर कि पूरी व्यवस्था को तहस नहस कर देगा किन्तु ऐसा ना होने पर एक ही रास्ता यह निकला कि -सर्वप्रथम अपने मन के बैठे चोर को बाहर निकाला जाये । यहां पर चोर का अर्थ यह है कि लोभ,लालच और अहंकार है । अध्यात्मिक यात्रा करने से कोई लाभ नही होगा । ईश्वर भी कर्म करने की सल...

भारत मे सत्ता पलटवार अभियान !

Image
भारत मे सत्ता पलटवार अभियान !       सम्पूर्ण भारत मे बीजेपी हटाओ हेतु सभी पार्टीयां एक जुट होकर वर्ष 2024 के लोक सभा आम चुनाव मे बड़चड़ कर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रही है । चुनाव भी कोई ऐसा-वैसा नही है । देश मे एक तरफ विकसित भारत वाली पार्टी भाजपा पार्टी है तो दूसरी तरफ मंहगाई,बेरोजगारी के मुद्दो को लेकर समूची पार्टी है जिसमे काँग्रेस भी शामिल है । इन दोनो के बीच मे मीडिया सेतू निर्माण का कार्य कर रही है । नेताओं मे भय है कि कही वे हार ना जाऐ । राजनीति मे और प्यार मे साम-दाम-दण्ड-भेद का उपयोग करना पड़ता है ऐसा कहा जाता है और यही रणनीति भारत के लोक सभा चुनाव मे देखने को मिलती है अथवा मिल रही है । सभी पार्टी मोदी की गाँरन्टी से घबराकर भाजपा को हराने के लिऐ एक हो गये है। इसी कारण से वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव दुनियाभर मे एक रोचक चुनाव की स्थिति मे आ गया है । रैलियों पर रेलीयां, भाषणबाजी, आमसभा और विज्ञापनो की बाढ़ आ ग ई है । इस बीच मे प्रकृति भी अपना आपा खोती नजर आ रही है । अनेको कारणो से यह चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव हो गया है । इस चुनाव मे दोनो पार्टियों को अंदरूनी डर जो...