भारत मे सत्ता पलटवार अभियान !

भारत मे सत्ता पलटवार अभियान !
      सम्पूर्ण भारत मे बीजेपी हटाओ हेतु सभी पार्टीयां एक जुट होकर वर्ष 2024 के लोक सभा आम चुनाव मे बड़चड़ कर चुनाव प्रचार-प्रसार कर रही है । चुनाव भी कोई ऐसा-वैसा नही है । देश मे एक तरफ विकसित भारत वाली पार्टी भाजपा पार्टी है तो दूसरी तरफ मंहगाई,बेरोजगारी के मुद्दो को लेकर समूची पार्टी है जिसमे काँग्रेस भी शामिल है । इन दोनो के बीच मे मीडिया सेतू निर्माण का कार्य कर रही है । नेताओं मे भय है कि कही वे हार ना जाऐ । राजनीति मे और प्यार मे साम-दाम-दण्ड-भेद का उपयोग करना पड़ता है ऐसा कहा जाता है और यही रणनीति भारत के लोक सभा चुनाव मे देखने को मिलती है अथवा मिल रही है । सभी पार्टी मोदी की गाँरन्टी से घबराकर भाजपा को हराने के लिऐ एक हो गये है। इसी कारण से वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव दुनियाभर मे एक रोचक चुनाव की स्थिति मे आ गया है । रैलियों पर रेलीयां, भाषणबाजी, आमसभा और विज्ञापनो की बाढ़ आ ग ई है । इस बीच मे प्रकृति भी अपना आपा खोती नजर आ रही है । अनेको कारणो से यह चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव हो गया है । इस चुनाव मे दोनो पार्टियों को अंदरूनी
डर जो समा गया है । हलाकि फिर भी जीत भाजपा की सुनिश्चित है ।
लेकिन वे 400 के पार आऐगें कि नही संशय बना हुआ है । दोनो ही स्थिति मे इतिहास तो बनेगा ही ।
यह चुनाव रोचक मोड़ मे आ गया है आमजनता की भी परीक्षा की घड़ी है । भारतीय आमजनता को भी इस बार अपने आप को पहचानने और इतिहास बनाने का मोका मिलेगा । कोई भी जीते या हारे इतिहास तो बनेगा ही । इस चुनाव मे बड़बोलो की जीत होती है या 
गरीब पार्टियों की । 
लेख लिखने की तारीख 30 अप्रेल है - आज के ही दिन 1945 मे हिटलर ने आत्महत्या की थी । इतिहास के अनुसार- " दुनिया से यहूदियों का नाम और निशान मिटा देने का ख्वाब देखने वाले जर्मन तानाशाह हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को सोवियत सेनन से गिरने के बाद बर्लिन में जमीन से 50 फीट नीचे एक बंकर में खुद को गोली मार कर अपनी पत्नी युवा ब्राउन के साथ आत्महत्या कर दी थी" ।
एक दूसरी ऐतिहासिक घटना-
30 अप्रैल 1908 आज के दिन खुदीराम बोस और प्रकुल चाकि के द्वारा मुजफ्फरपुर के मजिस्ट्रेट किंग्सपोर्ट हत्या के प्रयास के लिए बम फेंका था " ।
सत्ता परिवर्तन के अनेको उदाहरण
इतिहास मे दर्ज है । इन सभी बातो का गवाह इतिहास है इसलिये तो इतिहासकार इतिहास लिखते है और इसी इतिहास को महानतम इतिहास बनाने का भारत को मिला
है वो भी वर्ष 2024 के लोकसभा के चुनाव को । आज इतिहास लिखने का अर्थ मुझे समझ आया ।
यह मै नही लिख रहा था कोई अदृश्य शक्ति मुझे यह लिखने पर बाध्य कर रही थी ।
गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन
लेखक-आलोचक-व० सम्पादक



Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !