विकसित भारत कौन बनाऐगा आम- जन.....!
विकसित भारत कौन बनाएगा ?
"ना मै बना पाऊगां ना आप बना पाओगे इसे तो सहयोग से बनाया से ही बनाया जा सकता है । भारत के सर्वोच्च पदासीन प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मौदी जी ने बहुत पहले से इस मुहिम छेड़ रखी है फिर भी इस
बात के लिऐ समूचे भारतवासीयो से पुनः अपील कर रहे है तो हमारा भी कुछ फर्ज बनता है कि हम उन्हे
हर काम की शुरुआत करने से पहले संकल्प लेते है ,कसम खाते और मीठा मुंह करके शुरुआत करते है तभी सफलता मिलती हे ।
पदासीन होने से पहले उन्होने भी मान० राष्ट्रपति जी मीठा दही शक्कर खा कर और संविधान की कसम खाई थी और बाकी मंत्री- मण्डल ने भी संविधान की कसम खाई धी । अतः कोई भी गलत काम करने से पहले उन्हे वह कसम
ऐसी स्थिति मे हमे * सर्वप्रथम अपने बच्चो को अच्छे संस्कार देना पड़ेगा जिसमे * उन्हे व्याप्त भ्रष्टाचार करने वालो की कहानियां सुनाकर यह बताना होगा कि गलत
काम करने वालो का हश्र ऐसा होता है * उन्हे कस्मो वादो बार बार याद दिलाना होगा *उन्हे अच्छे कार्यो हेतु प्रोत्साहित करना होगा,शब्बाशी देना होगा । * सरकार मे चल रही योजनाओं के विरुद्ध व्याप्त हो रहे म्रष्टाचार रोकने हेतु जागरूक करना
होगा और ऐसी ही उम्मीद के साथ सरकार की सरकारी योजनाओं मे भागीदारी निभानी होगी । इसी तरह छोटे- मोटे कार्य करने से एक डर , कोप पैदा होगा । * सरकार मे एक व्याप्त होगा तो भ्रष्टचारीयो पर कड़ी कार्यवाही करेगी तभी चपरासी से अफसर तक सही रास्ते मे चलेगे । हो यह रहा है कि सरकारी योजनाओं मे ही सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है और सरकार बदलाम हो रही है ।इसी कारण से हमारे देश से भ्रप्टाचार समाप्त नही हो रहा है और आम-
जनो को परेशानी उठानी पड़ रही है
अतः ऐसी स्थिति से निपटने के लिऐ कठोरतम कानून लाना होगा तभी कुछ हो सकता है। मै तो इस पर ना जाने कितनो सालो से लिख रहा हूं किन्तु आज तक कुछ नही हुआ किन्तु आज पूरा देश साथ देने के लिऐ खड़ा है । इसलिए विकसित भारत बनाने मे सहयोग दीजिए ।
लेखक-आलोचक-काउंसलर
Comments
Post a Comment