भ्रष्टाचारीयों पर हो कार्यवाही, सख्त कानून की दरकरार !

     समूचे देश मे व्याप्त भ्रष्टाचार और घोसखोरी की बाढ़ आ गई है जो प्राकृतिक आपदाओं से कम नही है । भ्रष्टाचार पहले इतना नही था किंतु अब तो थमने का नाम नही ले रहा है । भ्रष्टाचार के बीज लगाऐ किसने ? इसे हवा, पानी और खाद् आखिर किसने दिया ? अब यह बहुत बड़ा पेड़ बन गया है जिसकी जड़े काफी नीचे तक पहुंच चुकी है । इन जड़ो को खोदकर निकालना नामुमकिन है, ऐसा नही है कोशिश करने वाले लोगो एकता की कमी है । एकता ना होने के कारण इनके होसले बुलन्दियों को छू रहे है। राजस्वकर्मियों ने तो सभी हदे पार कर दी । एक चपरासी, पटवारी, आर०आई०,तहसीलदार की अर्जित संपत्ति की लेखा-जोखा इस बात की पुष्टी कर सभी विभागों की पोल की ओर इसारा करती है । इसकी पहल करेगा कौन ? सभी भ्रष्ट है !
    किंतु ऐसा नही है कार्यवाही की प्रक्रिया अब चालू हो गई है।अब तो माननीय अदालत का समर्थन भी मिल रहा है । आमजनो के समर्थन से कुछ आगे भी आ रहे है उन्होंने ने सरकार के अनेको विभाग जैसे नगर निगम प्रशासन, बी डी ए संस्कृति विभाग, जनसंपर्क विभाग, राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय/निशक्तजन विभागो के साथ साथ श्रीमान कलेक्टर भोपाल के विरुध्द कारवाई भी शुरू कर दी है 

गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !