भ्रष्टाचारीयों पर हो कार्यवाही, सख्त कानून की दरकरार !
समूचे देश मे व्याप्त भ्रष्टाचार और घोसखोरी की बाढ़ आ गई है जो प्राकृतिक आपदाओं से कम नही है । भ्रष्टाचार पहले इतना नही था किंतु अब तो थमने का नाम नही ले रहा है । भ्रष्टाचार के बीज लगाऐ किसने ? इसे हवा, पानी और खाद् आखिर किसने दिया ? अब यह बहुत बड़ा पेड़ बन गया है जिसकी जड़े काफी नीचे तक पहुंच चुकी है । इन जड़ो को खोदकर निकालना नामुमकिन है, ऐसा नही है कोशिश करने वाले लोगो एकता की कमी है । एकता ना होने के कारण इनके होसले बुलन्दियों को छू रहे है। राजस्वकर्मियों ने तो सभी हदे पार कर दी । एक चपरासी, पटवारी, आर०आई०,तहसीलदार की अर्जित संपत्ति की लेखा-जोखा इस बात की पुष्टी कर सभी विभागों की पोल की ओर इसारा करती है । इसकी पहल करेगा कौन ? सभी भ्रष्ट है !
किंतु ऐसा नही है कार्यवाही की प्रक्रिया अब चालू हो गई है।अब तो माननीय अदालत का समर्थन भी मिल रहा है । आमजनो के समर्थन से कुछ आगे भी आ रहे है उन्होंने ने सरकार के अनेको विभाग जैसे नगर निगम प्रशासन, बी डी ए संस्कृति विभाग, जनसंपर्क विभाग, राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय/निशक्तजन विभागो के साथ साथ श्रीमान कलेक्टर भोपाल के विरुध्द कारवाई भी शुरू कर दी है
गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment