आज विश्व शांति ध्यान दिवस पर ....

    आज 31-दिसंबर को पूरा विश्व शांति दिवस के नाम से मनाता है । कही कही तो इसका इंतजार पूरे साल करते है । यह पूरे साल का अच्छे और बुरे कर्मो का यादगार दिवस भी कहलाता है । यह साल का अंतिम दिवस है और नये साल आगमन का  दिवस भी होता है । इसी कारण से लोग अपनी यादो मे समेटने और नया कुछ करने के लिये आज का दिन का इंतेज़ार करते है । हमारे देश में पहले कोई चलन नही था । यह विदेशी परम्परा है जो अब भारतवर्ष में भी मनाया जाने लगा है । इस दिन को बिदाई देना और स्वागत करने का भी दिन कहा जाता है । इसमै खुशी और दुख दोनो का समावेश होता है ।अब ऐसे समय का इंतजार करना ही चाहिए । आज के दिन जो कुछ भी आपने इस वर्ष में किया है ,उसका विश्लेषण करके ,बुरे दिनों को भूलकर अच्छे कार्यों को याद करके नये वर्ष का स्वागत कर,अच्छे काम के लिये प्रतिज्ञा लेने के दिन को यादगार दिवस बनाऐ । कहने और लिखने को तो बहुत है इसी सारतत्व मे से आपको मोती निकालना है ।नये साल मे सभी देशवासियों को गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन की ओर से "नववर्ष 2022 के आगमन पर हार्दिक बधाई ।
"आज का सत्यवादी" श्रीरामधुन

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !