ओमिक्राँन विश्व महामारी
वर्तमान समय में सारा विश्व महामारी के सबसे बुरे दौर की तरफ फिर से तेजी से बढ़ रहा है । अपने सभी आवश्यक कार्य कर ले जो आसानी से किऐ जा सकते हो सभी प्लान केसिल कर दे मे समझदारी है ।भारत मे कोरोना के बाद अब ओमिक्राँन ने 15 राज्यो मे 248 संक्रमित प्रकरण दर्ज हुऐ है । देश मे अभी तक 138.96 करोड़ टीके लगने की बात सामने आई है । कोरोना के 6 हजार नये मामले आऐ है । महाराष्ट्र और दिल्ली मे तेजी से सक्रमण बढं रहे है । देश मे एक-दो जगह लाँकडाउन लग चुका अथवा तैयारी शुरू हो गई है । म०प्र० मे आज रात्री 11.00 से सुबह 5.00 तक का रात्रीकालीन कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है । विदेशों मे कुछ जगहो पर लाँकडाउन लगाया जा चुका हे । सावधानी बरतै,गाइडलाइन का पालन, अनावश्यक भीड़भाड़ ना लगाऐ ना होने दे । अपनी सुरक्षा स्वयं करे ,सरकार आपके साथ है ।
गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment