"आज आर्मी डे" है
आज 15 जनवरी को हिन्दुस्तान मे भारतीय सेना आर्मी दिवस के रुप मे मनाती है और यादगार के रुप अनेको कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है । आर्मी डे का यह 74 वाँ आर्मी दिवस है ।
15 जनवरी को फील्ड मार्शल के०एम०करियप्पा पहले सेना प्रमुख बने थे । उन्ही की याद मे "आज आर्मी डे "मनाया जाता है । न ई दिल्ली के आलावा जहाँ जहाँ सेना के मुख्खालय है वहां वहां इसे एक यादगार दिवस के रूप मनाया जाता है । सेना के सभी मुख्खालय मे सैन्य परेड,शौर्य ,और शहीदो की शाहदतो पर और अनेको कार्यक्रम सम्पन्न होते है ।
वर्तमान समय मे कोविड 19 के कारण सरकारी गाईडलाईन के पालन के कारण उपस्थित मे कमी होने के कारण यह आयोजन सादगीपूर्ण तरीको मनाया जाएगा ।
आज आर्मी दिवस पर देशवासियों को गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन की ओर बधाई, शुभकामनाएं तथा शहीद हुऐ जवानों को तथा उनके परिजनों नमन्
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।
Comments
Post a Comment