आज,"राष्ट्रीय पहेली दिवस "
29 जनवरी को राष्ट्रीय पहेली दिवस के रूप मनाया जाता है । पहेलियां बूझने पर दीमाग पर जोर पड़ता है और हमारी याददाश्त पर भी फर्क पड़ता है । यह मानसिक बढ़ाने का भी तरीका है ऐसा माना जा सकता है ।पहले-पहल याददाश्त को बढ़ाने के लिए बच्चों के प्राईमरी कोर्स की पुस्तकों मे इस्तेमाल किया जाता था।
पजल गेम से लाभ-
दीमाग का व्यायाम होता है ।
यह एक प्रकार का मस्तिष्क गेम है।
याददाश्त बढ़ती है ।
उपयोगी व्यायाम है, कैसे ,जाने ?
(1) पहेली खेलने से जैसे अंताक्षरी खेलने से तुरंत दीमाग अपना कार्य तेजी से बोल के अंतिम अक्षर पर जाता है और उसके बोल याद आ जाते है ।
(2) दैनिक समाचार पत्रों मे पहेली वर्ग के डिब्बे नुमा बाँक्स को भरने से भी दिमागी कसरत होती है । यह क्रासबर्ड पहेली होती है जिसे बड़े लोग बड़ी उम्र के लोग खेलते है । धीरे-धीरे यह भी लुप्त होते जा रहा है ।पहले यह बच्चों की किताबों से हटा फिर समाचार पत्रों से हटा ।
(3) पजर गेम,कम्प्यूटर गेम की अनेको सीढ़ी पार करते हुए 21 वी शदी मे पहुचकर दीमाग को कम्प्यूटरीकृत बना दिया ।
(4) आज के दिन हर व्यक्ति का दीमाग बहुत ज्यादा तेजी से विकसित हो गया है कि इसके
इतिहास
को जानना ही नही चाहता है, समय ही नही है ।
वर्ष 2002 मे जोड़ी जिल ने इसे विकसित करने का कार्य किया था ।
लिवरपूल के पत्रकार वाईन ने इसे प्रकाशन करने का कार्य किया था ।
पजल डे ,इंटरनेशनल पजल डे,क्रास पजल डे आदि आदि नामो से मनाया जाने वाला है "आज का पजल डे"
लोगो ने यह भी पूछा -
पजल डे क्या है.
पजल डे कब मनाया जाता है.
पजल डे किस माह मे मनाया जाता है.
पजल डे का इतिहास
वर्तमान मे पजल डे का उपयोग .
धार्मिक भावनाओं के साथ पजल डे.
हमारे धर्म शास्त्रों मे भी इसका उपयोग किया गया है :-
(1) अपनी दिनचर्या पर विशेष महत्व देने से भी याददाश्त बढ़ती है।
(2) रात मे सोने से पहले अपनी दिनचर्या पर एक के बाद एक किऐ गए कार्यों पर फोकस करे ।
(3) ठीक इसी प्रकार से अपने शरीर के अंगो पर ( पैर के अंगूठे से लेकर एक एक अंगो के नीचे से उपर मस्तिष्क तक ) ध्यान केद्रित करे ।
(4) रोगी व्यक्ति जब सो जाऐ तब उसके पास बैठकर साकारात्मक उर्जा के साथ उसके सिर पर हाथ फैरे ।ऐसे मे उसके स्वास्थ्य पर तो असर पड़ेगा ही साथ ही उसकी याददाश्त पर भी फर्क जरूर पड़ेगा ।
आज का दिन मंगलमय हो ऐसी भावनाओं के साथ ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।
Comments
Post a Comment