आज "गांधी जी की पुण्यतिथी "

  आज 30 जनवरी के दिन सारे विश्व मे "गांधी जी की पुण्यतिथि "मनाने का आयोजन किया जाता है। आज "कुष्ठ रोग निवारण दिवस" भी मनाया जाता है।इन दोनो दिवस एक साथ मनाने के पीछे कुछ षड़यंत्रकारी लोगो की , राजनीतिक षड़यंत्र भी हो सकता है अथवा नही भी हो सकता है ? आज कुछ लोग खासतौर से मीडिया और कुछ लोग अपनी वाह-वाही,प्रसिद्धि के लिऐ गांधीजी को बदनाम करने का कार्य कर रहे है । यह उनका कार्य अशोभनीय श्रेणी मे आता है । इनके ये कार्य आमतौर पर आमजनो की धार्मिक, सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुचते है जो सरासर गलत है । हमारी भारत सरकार इस पर कुछ नही कर पा रही है । ऐसे समय मे वे गांधीजी के समर्थक कहा चले जाते है जो आज के दिन गांधीजी के नाम पर अपने आपको गांधीजी का समर्थक बता कर  उनकी पुण्यतिथि मनाने का श्रेय, लाभ उठा रहे है । गांधीजी के नाम अनेको लाभ उठा रहे ,टूस्ट चला रहे हैं ,देश से करोड़ों रू० फंड ले रहे हैं । कहाँ है वे गांधीवादी लोग ?  गांधी जी जैसे भी थे, उन्होने क्या क्या किया व नही किया, अब तो दुनिया में नही है तो उनके बारे मे अब किसी को उनके बारे मे कहने, बोलने का अधिकार नही है । गांधीजी जी बनने के लिए अभी बहुत मेहनत करनी होगी । वैसे कुछ लोग है जो गांधीजी को बदनाम कर उनका स्थान लेना चाहते है । ऐसे लोग समझ ले जब तक गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन ,"गांधी-मोदी विचारक" इस दुनिया में जीवित है तब तक वे अपने मनसूबे पर सफल नही हो सकते है ।

    आज 30 जनवरी को गांधी जी की पुण्यतिथि टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर०धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट " भोपाल द्वारा "महान पुरुषों की पुण्यतिथि/जन्मतिथि मनाने बाबत आयोजन" लगभग 17 सालो से मनाया जाता है । आज टूस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर ,उपस्थित लोगो को नशामुक्ति हेतु सलाह दी तथा नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई । नशामुक्ति अभियान सप्ताह मनाया जा कर आमलोगों की काउंंसलिग का कार्य भी सम्पन्न हुआ । इस आज के आयोजन पर लगभग 50-60 की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ ।   
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन






Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !