आज "गांधी जी की पुण्यतिथी "
आज 30 जनवरी के दिन सारे विश्व मे "गांधी जी की पुण्यतिथि "मनाने का आयोजन किया जाता है। आज "कुष्ठ रोग निवारण दिवस" भी मनाया जाता है।इन दोनो दिवस एक साथ मनाने के पीछे कुछ षड़यंत्रकारी लोगो की , राजनीतिक षड़यंत्र भी हो सकता है अथवा नही भी हो सकता है ? आज कुछ लोग खासतौर से मीडिया और कुछ लोग अपनी वाह-वाही,प्रसिद्धि के लिऐ गांधीजी को बदनाम करने का कार्य कर रहे है । यह उनका कार्य अशोभनीय श्रेणी मे आता है । इनके ये कार्य आमतौर पर आमजनो की धार्मिक, सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुचते है जो सरासर गलत है । हमारी भारत सरकार इस पर कुछ नही कर पा रही है । ऐसे समय मे वे गांधीजी के समर्थक कहा चले जाते है जो आज के दिन गांधीजी के नाम पर अपने आपको गांधीजी का समर्थक बता कर उनकी पुण्यतिथि मनाने का श्रेय, लाभ उठा रहे है । गांधीजी के नाम अनेको लाभ उठा रहे ,टूस्ट चला रहे हैं ,देश से करोड़ों रू० फंड ले रहे हैं । कहाँ है वे गांधीवादी लोग ? गांधी जी जैसे भी थे, उन्होने क्या क्या किया व नही किया, अब तो दुनिया में नही है तो उनके बारे मे अब किसी को उनके बारे मे कहने, बोलने का अधिकार नही है । गांधीजी जी बनने के लिए अभी बहुत मेहनत करनी होगी । वैसे कुछ लोग है जो गांधीजी को बदनाम कर उनका स्थान लेना चाहते है । ऐसे लोग समझ ले जब तक गुरूजीसत्यवादी श्रीरामधुन ,"गांधी-मोदी विचारक" इस दुनिया में जीवित है तब तक वे अपने मनसूबे पर सफल नही हो सकते है ।
Comments
Post a Comment