आज "लाला लाजपतराय जंयती"

आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है जिसके बहुत से कारण है । आज के दिन के बारे मे इतिहास मे बहुत सारी घटनाएं घटित हुई है जिसमे से क ई घटनाओं ने इतिहास रचा तो क ई इतिहास के पन्नो मे ही रह गई । उन्हीं इतिहास के पन्नों मे आज " लाला लाजपतराय की जयंति" है ।इस  जयंती के सुअवसर पर टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट" द्वारा वर्षों से "महान पुरुषों/संतो की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाने का आयोजन "आयोजित किया जाता है । टूस्ट के इस आयोजन में ऐसे लोगो के बारे उन्हे पुष्पांजलि दी जाकर संगोष्ठी कर,उनकी अच्छाई के बारे मे चर्चा की जाती है।
    सारे विश्व मे बहुचर्चित नामो मे से एक नाम है लाला लाजपतराय । इन्हे पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता है । भारत की आजादी मे इनका बड़ा योगदान रहा है । लाला लाजपतराय का जन्म आज ही के दिन पैदा हुऐ थे और 17नव०1928 को सदा सदा के लिए चिरनिद्रा मे लीन हो गए थे। उन्हे श्रृद्धजली देते हुए महात्मा गांधी ने कहा था "भारत के आकाश पर जब तक सूर्य का प्रकाश रहेगा, लालाजी जैसे व्यक्तियों की मृत्यु नही होगी, वे अमर रहे ।"
टूस्ट के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ टीलाजमालपुरा भोपाल म०प्र० के आमजनो की ओर से सादर नमन् ।
लाला लाजपतराय अमर रहे ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
आलेख मे व्यक्त विचार लेखक के अपने है । श्रीरामधुन ।

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !