अपना काम स्वयं करे....

     हर मनुष्य को चाहिए कि वह अपना स्वयं का कार्य को स्वयं ही करना चाहिए, ऐसा कार्य करने एक तस्सली के साथ साथ आत्म संतोष मिलता है । वैसे अपना कार्य सभी करते है कहते तो है किंतु करते नही है। इसी वजय से स्वयं परेशान तो होते ही  है और सामने वाले को भी परेशान करते रहते हैं । अपने नियम स्वयं बनाना चाहिए और उसका पालन भी करना चाहिए, ऐसा हमें प्रकृति भी बार बार संदेश देकर गरमी, ठंड और बरसात का अहसास दिलाते रहती है ।
कोई भी कार्य करते समय हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिये तभी हमे सफलता मिलेगी । अपने कार्य करने के लिए कभी भी दूसरों पर निर्भर नही रहना चाहिए ।अपने आप पर विश्वास रखे चूंकि काम आपका है ,आपको ही उसे पूरा करना है ,आप हर संभव कोशिश करेंगे कि आपका काम हो ही जाये ।
   एक बार की बात है "जब शंकर भगवान सज्ज धज्ज कर अपनी बरात  लेखर हिमालय की बेटी पार्वती से विवाह करने गए । उस समय ,उस रूप को देखकर राजा के महल के दरवाजे पर मैना आरती लेकर पहुची तो भगवान के उस रूप को देखकर डर गई और आरती हाथ से गिर गई । यह तो अपशगुन हुआ  । भगवान शिव जी का अपमान देख किसी ने पूछा कि "आपको क्रोध तो नही आ रहा है ?" शिव जी मुस्कुराते हुए कहा- मैं तो अपना घर बसाने जा रहा हूँ तो अहंकार किस बात का ! मैं क्या हूं , अच्छा हूं या बुरा हूं ये सब मुझे ही तय करना है । मेरे बारे मे निर्णय लेने वाले ये लोग कौन होते है ? इन्हें मेरे बारे मे जो भी सोचना है सोच सकते है । मै जो हू , वो मैं हूं । कुछ देर बाद वहां नारदजी आऐ सबको समझा बुझाकर शांत किया और शादी हो गई ।"जीवन में जब भी मान-सम्मान या अपमान की बाते आए तो उसमे बहना नही चाहिए ।हमारे जीवन की बागडोर दूसरो के हाथ मे नही होना चाहिये । जो लोग दूसरों की सफलता से जलते है,वे कभी भी सुख शांति से नही रह सकते है । दूसरी के जलने से पहले ही हम क्यूँ ना स्वयं आगे बढ़े और सफलता हासिल करे ।
   हमें कभी भी दूसरों पर निर्भर नही रहना चाहिए । यही कारण है कि हमारे पी एम अन्य प्रान्तों के सी एम से मिलकर आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर अग्रसर है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ...
 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !