आज राष्ट्रीय पराक्रम दिव
प्रति वर्ष की भांति आज 23 जन० को टूस्ट " माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट "भोपाल के द्वारा " "महान पुरुषों/संतो की जयंती व पुण्यतिथि मनाने बाबत आयोजन" के अंतर्गत " आज राष्ट्रीय पराक्रम दिवस"
मनाया गया । इस आयोजित कार्यक्रम टूस्ट के माननीय सदस्यों द्वारा सभी महान पुरुषों को याद कर उनके कार्यों की सराहना करते हुए नमन् कर श्रृध्दासुमन अर्पित किए ।
देश के स्वतंंत्रता संग्राम के अग्रेणी रहने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस का नाम आता है । द्वितीय महायुद्ध विश्व युद्ध के समय नेता जी ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने वाली हिंद फौज का गठन किया था । जय हिंद नारा दिया था। इनका जन्म 23 जनवरी को कटक में हुआ था ।नेताजी की मृत्यु को लेकर आज भी विवाद है ।उनके परिवार के लोगों का आज भी कहना है कि सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु नहीं हुई उन्हें रूस में नजरबंद किया गया था। आज उनकी 125 वी जंयति है।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जंयती के दिन को अर्थात 23 जन० को" राष्ट्रीय पराक्रम दिवस" के नाम से मनाया जाऐ ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment