आज" युवां दिवस" है ...

आज युवां दिवस है जिसे सम्पूर्ण विश्व मनाता है और उन युवाओं के बारे मे याद करता है,नमन् करता है जिन्होंने भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व के लिए योगदान दिया है ,दे रहे हैं ।
   जब भी युवाओं की बात चलती है तो सबसे पहले स्वामी विवेकानंद का ही नाम याद आता है साथ  ही उन्होंने जो भी कहा है और उपदेश दिऐ है वै भी याद किऐ जाते है । यही कारण है कि "स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और विचारों के सम्मान में उनकी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे मनाई जाती है ।
   स्वामी विवेकानंद ने कहा था - 
"उठो, जागो और तब तक नही रुको,
 जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए "
सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है कि कुछ ना मांगा जाए । पूर्ण रुप से नि:स्वार्थ व्यक्ति ही सफल होते हैं । 
   स्वामी विवेकानंद जी की जयंती हमारे यहां भारत में सन् 1985 से मनाई जाती है । राष्ट्रीय युवा दिवस  का आयोजन सम्पूर्ण विश्व में अलग अलग रुप से मनाया जाता है ।
   आज राष्ट्रीय युंवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय नेताओं के साथ साथ प्रांतीय नेता भी जाग जाते और नींद मे रहते हुए अनेक आयोजन करते है , भाषण देते है,बड़ी बड़ी बाते करते है और सो जाते हैं अगले साल तक के लिए ।
   म०प्र०सरकार  आज रोजगार दिवस भी मना रही है इसका मतलब यह है कि आने वाले सालो मे स्वामी विवेकानंद जी को भी इसी प्रकार से भुला दिया जा सकता है । 
   टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट" भोपाल द्वारा आयोजित "महान संतो/पुरूषों की जंयति, पुण्यतिथि मनाने बाबत आयोजन" 17 वर्षों से मनाया जा रहा और म०प्र०सरकार को पता ही नही है चूंकि यहां सरकार सोते और जागते रहती है । यहां की सरकार मे बैठे नेता और अफसरो को सुधारने की अतिआवश्यता है । अब देखते है कमिश्नरी प्रणाली लागू करने के बाद क्या होता है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन 

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !