आज के पुनित पर्व की महाबेला मे म०प्र० सरकार द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की है । स्वागतयोग्य है और इस पर सभी देश-वासीयो को अमल भी करना चाहिए । सरकारी अभियान कैसा भी हो उस पर "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट"भोपाल द्वारा अमल किया जाता है । ऐसा कार्य विगत 10-12 वर्षों से लगातार किया जा रहा है जैसे जिला कलैक्टर भोपाल द्वारा प्रकाशित अभियान कोरोनाकाल मे "वृध्द जन सुरक्षा अभियान" आदि आदि अनको अभियान है जिस पर टूस्ट ने अमल किया आज वही टूस्ट सरकार के आगे अपने वजूद की रक्षा हेतु गिड़गिड़ा रही है,मिन्नतें कर रही है ।टूस्ट मान्यता, अनुदान,भूमि,भवन -आवटन की मांग 10 वर्षों से कर रही है । प्रकरण जिलाध्यक्ष भोपाल की बनाई गई कमेठी मे विचाराधीन है । टूस्ट गांधी-मोदी विचारक टूस्ट के साथ साथ धार्मिक एवं सामाजिक टूस्ट है फिर भी शिवराज सरकार के साथ साथ उनके चहेते अफसर ध्यान नही दे रहे है । आज पुनःम०प्र० सरकार ने एक वृक्षारोपण महाअभियान चलाया है जिस पर टूस्ट विगत क ई वर्षों से कार्यरत है इसका जीता जागता उदाहरण फोटोग्राफसस से लगाया जा सकता है ! रजिस्ट्रेशन करने के बाद यह लेख लिखा जा रहा है प्रक्रिया के अंतर्गत किंतु रजिस्ट्रेशन नंबर कब मिलेगा ?

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !