आज 13 फरवरी राष्ट्रीय महिला दिवस

    आज 13 फरवरी को विश्व भर अनेको घटनाओं का समावेश इतिहास मे पढ़ने को मिलता है । आज के दिन को "महिला आयोग दिवस "के रूप मे भी मनाने की परम्परा है । इसी के साथ साथ "राष्ट्रीय महिला दिवस "भी मनाया जाता है । 13 फरवरी को "राष्ट्रीय महिला दिवस "मनाया जाता है महिला दिवस से तात्पर्य यह है कि इस दिन प्रथम  राज्यपाल सरोजनी  नायडू के जन्म तिथि पर उनकी याद मे मनाया जाता है ।क्योंकि वह देश की पहली  महिला थी जो किसी संवैधानिक पद पर पहुंची थी ।यह तो सभी को पता है कि फरवरी के महीने में वेलेंटाइन वीक कहा जाता है ।लेकिन आप सभी इस बात से भ्रमित हो जाते हैं कि किस दिन कौन सा डे मनाया जाता है तो आप सभी के इन सभी समस्याओं को देखते हुए आज हम आप सभी को बताएंगे कि 13 फरवरी को कौन सा डे है । उस दिन का महत्व क्या है ।13 फरवरी को किस डे के नाम से  जाना जाता है । ऐसा कहा जाता है कि हर साल दूसरे महीने यानी कि फरवरी का महीना को प्रेमी जोड़ी का महीना कहा जाता है । और इस महीने को सभी प्रेमी जोड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं । इसे वेलेंटाइन वीक के नाम से भी जाना जाता है। वेलेंटाइन वीक में कुल 8 दिन होते हैं । 7 फरवरी से 14 फरवरी तक यह मनाया जाता है ।फरवरी महीने हर कपल का एक यादगार महिना होता है ।
आज का विश्व रेडियो दिवस के रूप मे भी मनाया जाता है । फरवरी माह छोटा जरूर है किंतु इसका महत्व बहुत ज्यादा है खास कर दिनो और तिथियों के मामलों मे ।
लोग यह भी जानना चाहते है :- 
(1)13 का अंक का महत्व ? 
(2) विदेशों मे 13 के अंक को अशुभ 
      क्यों मानते है ? 
(3) वेलेंटाइन माह का सप्ताह की      तारीख से तारीख की जानकारी ।
(4) किस डे क्यो मनाया जाता है ।
ज्योतिर्विद, गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !