14 फरवरी"वैलेंटाइन डे"पर लेख
आज विश्व वैलेंटाइन डे है । इस दिन और इस सप्ताह को प्रेमी युगल साल भर से इंतज़ार करते हैं ।प्यार और प्यार का इजहार करने का सप्ताह भर का अंतिम दिन होता है । यह परम्परा विदेशों से होते हुए भारत मे आई है ।
कुछ सालो से भारत मे धार्मिक संगठनों द्वारा इसका प्रतिरोध करने के बाद भी भारतीयों द्वारा इसे मनाया जा रहा है ,यह कम बात नही है । प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने प्यार को प्रदर्शित करता है और जीवन भर निभाने का वादा करता है । खुशी खुशी 7 तारीख से 14 तारीख तक पूरे सप्ताह खुशियां मनाता है ।
14 तारीख को जन्मे प्रेमी-प्रेमिका के लिए यह 14 तारीख का योगिक अंक 5 जो सब मे मिक्साप होने वाला अंक होता है । प्रेम प्रदर्शन करने का संयोग बनाता है और दिल मे छुपे प्यार को नये अंदाज से प्रद्रर्शित करता है । यह एक अनोखा अंदाज है ।
आज इस वैलेंटाइन डे पर बहुत से लोग यह भी जानना चाहते है :-
(1) वैलेंटाइन डे पर प्यार कैसे और कहा करना चाहिए ?
(2) भारत मे वैलेंटाइन डे पर प्रतिरोध होने के बाद भी इसे क्यों मनाया जाता है ?
(3) वैलेंटाइन डे किस देश मे मनाया जाता है !
(4) वैलेंटाइन डे का इतिहास भी जानना चाहते हैं !
(5) वैलेंटाइन डे पर प्यार ही इजहार करने का ही ,को , क्यो मानते है ।
(6) कुछ पागल प्रेमी इसका विरोध करते पाऐ जाते है ।
(7) ऐसे विरोधी पागल प्रेमीयो को देश,समाज और आमजन अपनी क्या राय देते है ।
(8) क्या वैलेंटाइन डे के इतिहास को बदला जा सकता है । यह एक पराम्परा हे जो सदियों से चली आ रही है ,चल रही है और आगे भी चलते रहेगी । इतिहास और प्रकृति के साथ खिलवाड़ नही करना चाहिए ।
Comments
Post a Comment