"माँ आदिशक्ति दर०धार्मिक एवं परमार्थ"टूस्ट"भोपाल
माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल एक धार्मिक एवं
सामाजिक तथा गांधी-मोदी विचारक टूस्ट है जो जनहित मे अनेको कल्याणकारी निशुल्क सेवाएं आमजनो को वर्ष 2006-07 व 2010 से लगातार प्रदान कर रहा है ।
टूस्ट के धार्मिक कार्य इस प्रकार से है:-
(1) रोजाना पूजा-पाठ करना व
करवाना ।
(2) 3-4 वर्षो से भागवत् कथा का
पाठ ।
(3) समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम
का आयोजन करना व करवना ।
(4) धार्मिक टी०वी०चैनल का प्रसारण
(5)भंडारा,प्रसाद वितरण समयानुसार
(6) ज्योतिषीय कार्य आदि आदि ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन द्वारा सभी धर्मों के बारे मे बतलाया जाता हे
कांउसलिंग कर उनकी हर प्रकार से समस्याओं का निदान किया जाता है
धर्मार्थ कार्यो के बारे मे समय समय पर सरकार को भी उचित सलाह भी दी जाती है एवं आवेदन पत्र भी लिख
कर भेजे जाते है ।
टूस्ट मे दानपत्र की भी व्यवस्था है -
(1) तभी धार्मिक स्थल सरकार के अधीन होना चाहिए।
(2) सभी पुजारियों को उनकी योग्यता के अनुसार तथा राशि, वेतन दिया जाना चाहिए ।इसके अलावा अन्य कर्मचारियों को भी उनके कार्य के अनुसार वेतन व वेतन दिया जाना चाहिए।
(3) धार्मिक स्थलों को विधिवत रूप से रजिस्टर्ड होना चाहिए ताकि प्राप्त धनराशि ,अनुदान राशि का विवरण ऑडिट रिपोर्ट आदि की भी व्यवस्था होनी चाहिए ।
(4) धर्म को राजनीति से ना जोड़ा जाए यदि ऐसा कोई करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए ।
(5)धार्मिक स्थलों पर मात्र पूजा का ही कार्य होना चाहिये जिसमे भजन,पूजन कथापाठ आदि आदि कार्य ही सम्पन्न होना चाहिए ।
(6) धार्मिक स्थलों मे किसी भी प्रकार का निवास नही होना चाहिये ।
(7) धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई और पवित्रता का विशेष ध्यान दिया जावे ।
(8) धार्मिक स्थलों की आय,देश की उन्नति पर खर्च किया जावे ।
(9) पूजा स्थल पर एक ही प्रकार की पूजा पाठ हौना चाहिए ।
(10)सभी पूजा स्थल पर धर्मगुरु व पुजारी के साथ साथ सेवाधारी की नियुक्ति की जा कर वेतन दिया जावे ।
(11)धार्मिक स्थलो को आवश्यकता के अनुसार अनुदान दिया जावै ।
(12)धार्मिक स्थलों के आस पास फूल
प्रसाद, धार्मिक किताबों की दूकान के अलावा कोई दूकान नही होना चाहिये।
(13) पूजा स्थली को सीदे कलेक्टर से धार्मिक एवं धर्मस्व मंत्रालय के अधीन होना चाहिए । इसके अलावा इन पूजा स्थलो को सरकार नीलम भी कर सकती है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन "ज्योतिर्विद"
संस्थापक, संपादक,अध्यक्ष,काउंंसलर
माँ आदिशक्ति दर०धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल म०प्र०
लेखक,आलोचक,
Comments
Post a Comment