मोबाइल कम्प्यूटर लर्निंग सेवा..
(1) कम्प्यूटर (2) मोबाइल एवं अन्य उपकरण
टूस्ट "मां आदिशक्ति दरबार धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल "द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को अनेक प्रकार से काउंसलिंग के द्वारा उनकी समस्याओं का निदान किया जाता है ।उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए अनेकों प्रकार की समझाइश दी जाती है ।ताकि उनका ध्यान समस्याओं की तरफ से हटाया जा सके । क्योंकि बुढ़ापा स्वयं एक रोग है ।शरीर के अंग धीरे-धीरे शिथिल होने लगते हैं ।ऐसे में काउंसलिंग द्वारा उनका ध्यान उस तरफ से हटाया जाता है । उन्हें कंप्यूटर लर्निंग का बेसिक नॉलेज दिया जाता है ।मोबाइल के कनेक्शन के बारे में बताया जाता है । इनके बारे में भी समझाया जाता है । टूस्ट द्वारा कई लोगों को प्रशिक्षण करवाया गया है । यह कार्य बहुत छोटा है किंतु कठिन तम भी है। कंप्यूटर व मोबाइल चलाना वह भी इस उम्र अच्छे से चलाना ,चलाना बहुत ही कठिन कार्य है । बोलने में कितना अच्छा और छोटा सा लगता है किंतु ऐसा नहीं है । बढ़ती हुई उम्र घटने पर उतारू होती है तथा पूरा शरीर के अंदर जीरे उनके प्रतिक्रिया कम होने लगती है तब ऐसी स्थिति में उनके अंदर उमंग पैदा करना बहुत ही ज्यादा कठिन कार्य होता है ।एक बच्चे की उम्र में दौड़ता खून और एक बुजुर्ग के अंदर दौड़ता खून के संचार में काफी अंतर पाया जाता है। वर्तमान युग कंप्यूटर का युग है । हर कार्य करने के लिए कंप्यूटर मोबाइल की जानकारी की आवश्यकताओं को देखते हुए बुजुर्ग लोगों को ट्रेनिंग दी जाने का कार्य वर्ष 2014 से लगातार किया जा रहा है । वह कोरोना काल के समय से यह कार्य बंद कर दिया गया था। मोबाइल फंक्शन के बारे में छोटी मोटी जानकारियां दी जाती है । कंप्यूटर मोबाइल लर्निंग सेवा के अंतर्गत कार्य करने की जानकारी दी जाने बाबत नगर पालिका निगम प्रशासन भोपाल को भी अवगत कराया जा चुका है । यह कार्य किया जा रहा है इतने वर्षो से किया जा रहा है फिर भी नगर निगम प्रशासन भोपाल की ओर से अनुदान एवं अनुमति बाबत कई बार लिखा गया जिस पर आज तक जानकारी नहीं भेजी गई। प्रशासन ने भी इस पर कार्यवाही कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की । अपीलीय आवेदन पत्र भी शासन की ओर भेजा गया है । कोरोना काल के बाद सेवाएं बंद कर दी गई हैं ,और समापन के पश्चात सब कुछ ठीक हो जाएगा ।कोरोना के बाद। से यह सेवाएं पुनः चालू कर दी जावेगी । टूस्ट द्वारा अभी तक लगभग 50 लोगों को कंप्यूटर और मोबाइल सिखलाने और उस के बाद के अंतर्गत ट्रेनिंग देकर काउंसलिंग के द्वारा प्रशिक्षण दिया है जिनके नाम ट्रस्ट की पंजी पर उपलब्ध है समय आने पर उनका विवरण अवलोकनार्थ प्रस्तुत कर दिया जाएगा।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।
Comments
Post a Comment