विश्व विख्यात दिवस महादेव, स्वामी दयानंद, रामकृष्ण जंयति
आज 01-03-2022 को खास दिवस है । आज के ही तारीख मे ना जाने कितनी घटनाएं घटी है इतिहास के पन्नो मे उन्ही मे से आज महाशिवरात्रि, नटराज नटेश्वर, महादेव, लोधेश्वर जयंती, स्वामी दयानंद सरस्वती, रामकृष्ण परमहंस जयंती के साथ साथ संत दादुदयाल जंयती का मुबारक दिन और तारीख है :-
आज महाशिवरात्रि का दिन है । आज के दिन पूरे भारत मे इसे मनाऐ जाने की हिन्दु परम्परा है ।
महादेव भगवान को ही अनेक प्रकार से उनके नामकरण से पूजा अर्चना की जाती है ।
रामकृष्ण परमहंस भारत के एक महान संत अध्याम्तिक गुरू एवं विचारक थे ।उन्होंने सभी धर्मों की एकता पर जोर दिया था । उन्हे बचपन
से ही ईश्वर पर विश्वास था और कठोरतम साधना के बाद दर्शन भी हुए थे ।
हिन्दी के भक्तिकाल मे ज्ञानश्री शाखा के प्रमुख संत थे । इनके गरीबदास, सुंदरदास रज्जब,और बखना मख्य शिष्य थे ।जिन्हे हम संत दादुदयाल के नाम से जानते हैं इनका जन्म 1544 मे और मृत्यु 1603 मे हुई थी ।
महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती आधुनिक भारत के महान चिंतक,समाजसुधारक तथा आर्यसमाज के संस्थापक थे ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment