01 अप्रैल "विश्व मूर्ख दिवस"
आज 01 अप्रेल को सारे विश्व मे अप्रेल फूल दिवस अर्थात मूर्ख दिवस
मनाया जाता है ।आज के दिन कोई अच्छी या बुरी घटना घटित होती है तो सबसे पहले हर किसी इंसान के मुंह से यही निकलता है कि - "क्यो बेबकूफ बना रहे हो,आज कोई 01 अप्रेल भी नही है" ?
दूसरी बात यह होती है कि - मूर्ख बना रहे हो जबकि आज कोई 01 अप्रैल भी नही है ।
तीसरी बात यह है कि आज के किसी घर मे खुशी या गुम हो तो उसको साबित करने के लिए प्रमाण देने पड़ते है ।
चौथी बात यह है कि - आज के दिन सूर्य और राहू की युति होने के कारण अशुभ लक्षण होने का संकेत देता है । अत: आज का दिन अशुभ है तभी तौ मूर्ख दिवस के रुप से मनाने चलन हे ।
इस मूर्ख दिवस का प्रचलन वाली घटना कुछ इसप्रकार से है कि जब इंग्लैंड नरेश रिचर्ड व्दितीय और बोहिनिया की रानी ऐनी ने अपनी सगाई का ऐलान 01 अप्रैल के स्थान 32 मार्च 1381 को होगी ,ऐसा ऐलान कर दिया । उसी समय से उसी दिन से 01 अप्रेल को मूर्ख बनाने वाला दिन माना जाने लगा जो अभी तक मनाया जा रहा है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment