13 फरवरी"उधमसिंह बलिदान दिवस"
विश्व के इतिहास में साल के 365 दिनो मे रोजाना की अच्छी बुरी घटनाओं को दर्ज किया गया है । जो सिमटकर एक छोटी सी चिप मे आ गया है । गूगल कम्पनी ने इसे और भी आसान बना दिया है । अब यहां पर यह प्रश्न भी उठता है कि जिस प्रकार से अच्छा है तो इसका दूसरे पहेलू पर गौर किया गया होगा । उत्तर हाँ मे है तो बड़ी अच्छी बात है यदि ना मे तो इस पर गौर किया जाना अति आवश्यक है ।
हमारे भारत मे ऐसे बहुत से लोग अभी भी है जो देश के नाम से मर मिटने वाले है । उन्ही मे से एक बहादुर जाबांज था उधमसिंह जो पंजाब का शेरसिंह व शहीद-ए-आजम कहलाने वाला 40 वर्ष की उम्र मे जलियांवाला कांड का दोषी को 13 मार्च माइकल ओ डायर को रायल सैंट्रल एशियन सोसायटी लंदन की बैठक मे गोली मारकर हत्या की थी । वैसे उसको 31 जुलाई को फासी की सजा सुनाई गई थी । इनका जन्म 26 दिस०1899 को हुआ था । उधमसिंह के नाम से आज का दिन याद किया जाता है ।
ऐसे बहुत से कारणों के कारण है और घटित दुर्घटनाओं के कारण 13 का अंक अशुभ माना जाता है । ऐसा अंक ज्योतिषीय गणना भी बतलाती है । अत: आज की तारीख 70% लोगो को अशुभकारी अंक फल देता है ।
Comments
Post a Comment