17 मार्च का खास "होलिका दहन दिवस"
17 मार्च दिन गुरूवार को हिन्दुओं
का होली का पर्व है ।होलिका दहन के तीसरे दिन रगो की होली खेले जाने की भी परम्परा है ।कही कही यह होली पाचवे दिन और दूसरे दिन रंगो का त्योहार का मनाया जाता है ।पंचमी रंगो का त्योहार कुछ कुछ जगहो मे मनाया जाता है । म०प्र० मे भोपाल व इंदौर शहर मे मनाया जाता है ।
पंचाग के अनुसार होलिका पूर्णिमा तिथि 17 मार्च को दिन के 11.19 से आरम्भ होगा जो 18 मार्च को दोपहर के 1.00 तक चलते रहेगा । बुध और गुरू की युति से आदित्य योग बनने के कारण शुभ फल देगा ।कोरोनाकाल के बाद यह पहला त्योहार है जिसमे लोग अति उत्साहित है ।इस त्योहार के आते ही लोगों मे न ई उमंगो के साथ साथ एक प्रकार से चेहरो पर खुशी की लहर दौड़ती नजर आई । एकाएक परिवर्तन से सभी लोग अंचाभित भी हैः।
आज यानि कि 17 मार्च को इतिहास मे दर्ज अनेको घटनाओं से से कु घटनाएं याद रखने योग्य है और वे ये है कि आज के ही दिन दो महिलाओं का भी जन्म दिवस भी है (1)कल्पना चावला (2) सपना नेहवाल ।
होली के इस यादगार दिवस पर कुछ राशीयो पर अच्छा प्रभाव पड़ रहा है ।
तुला, मकर ,कर्क,सिंह की आर्थिक लाभ,और स्वास्थ्य लाभ का योग बना हुआ है ।शेष सभी राशीयो पर शनि
Comments
Post a Comment