28 मार्च का दिन" माँ कर्मा जयंती" एम्बुलेंस सेवा दिवस "
28 मार्च 2022 को भारत मे माँ कर्मा दिवस है । आज यह जंयती एक विशेष वर्ग के लोगो द्वारा मनाऐ जाने वाली जयंती है ।
28 तारीख 1866 मे पहली बार एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी । यह सेवा सीरियस मरीजों को अस्पताल तक पहुचाने के लिऐ बनाई गई थी । इस एम्बुलेंस मे सभी प्रकार की आवश्यक समाग्रियों से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए लेटने-बेठने के साथ साथ फस्ट एण्ड बाँक्स ,आँक्सीजन सिलेण्डर, दवाओं के साथ साथ एक डॉक्टर व नर्स के होने बाबत काँलिंग सेवा मुहैया करने संबंधित प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी ।
टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० थार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट"भोपाल द्वारा एम्बुलेंस सेवा नि:शुल्क सेवाओं के अंतर्गत चलाई जा रही ।
टूस्ट धार्मिक एवं सामाजिक टूस्ट है जो गांधी-मोदी विचारक है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ।
Comments
Post a Comment