चेतायन्न महाप्रभु की जयंती
विश्व प्रसिद्ध होली का त्योहारों मे मथुरा की होली प्रसिद्ध है । इस त्यौहार को मनाने के लिए देश-विदेशो, गांव-शहरो से लोग होली का आनन्द उठाने पहुंचते है । आज ही के दिन चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है । आज पूर्णिमा भी है । मथुरा मे रोजाना नानाप्रकार से होली खेलने की प्रथा वर्षों से चली आ रही है । आज फूलो की खेली गई जो विगत 2-3- से लगातार मनाई जा रही है । इसके अलावा रंग गुलाल होली लठमार होली भी मनाई जाती है । आज भारत मे दो साल बाद पहली बार बड़े धूमधाम से होली मनाई गई ।
कोरोनाकाल समयावधि मे सभी मंदिरों की गतविधियो पर शासन द्वारा रोक लगा दी गई थी ।
आज गौर पूर्णिमा है ।आज के दिन मंदिरों के पुजारी भक्त गण श्री चैतन्य महाप्रभु के अवतरण की जंयति मनाते है । मथुरा के सबसे ऊचे चन्द्रोदय मंदिर मे पूर्णिमा के दिन पूजा करते है और फूलो की होली खेलते है ः यह परम्परा वर्षों से प्रचलित है ।
ब्रज मथुरा की होली विश्व विख्यात हे । चन्द्रोदय मंदिर मे गौर पूर्णिमा के समय मे महोत्सव मनाया जाता है । सभी मंदिरों मे फूलो की होली 8-10 से चल रही है । फूलो की होली के अलावा यहां पर लड्डु की होली, लठमार होली,छड़ीमार तथा हुडदंग होली भी खेली जाती है । इस समय ब्रज मथुरा मे सभी लोग इस तेव्हार को मिलजुल बड़ी धूमधाम से मनाते है ।
आपको भी होली की शुभकामनाएं
ReplyDelete