कल-आज-कल का इतिहास ।
कल का बीता हुआ इतिहास के बारे मे बतलाया जा चुका है अब आज के इतिहास मे वर्तमान आता है जिसे आने वाले कल मे इतिहास बनना है।यह प्रकृति का नियम है जो सदियों से
चला आ रहा है । अभी भी चल रहा है
और आगे भी चलता रहेगा । लेकिन अफसोस है कि उस समय हम नही होगें । जब हम ना होगें तो जबरन ऐसी
प्रक्रिया मे उलझे रहने से क्या लाभ ।
हम सभी प्रकृति के नियमो का पालन
कर अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं पहले के पूर्वज भी यही करते थे जो हम आज कर रहे है । और हमारे बच्चे भी कल करेगें । इस "कल-आज और कल"के इतिहास मे
सभी बंधे हुए है और सांसरिक सुख -दुख , अपने कर्मो के अधार भोग रहे
है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ने बीते हुए कल के रोज अपने लेखो के माध्यम से बतला ही रहे है ।आज के बारे अभी बतला ही रहे है और आनै वाले की भविष्यवाणी व भविष्य भी बतला रहे है । इन सब बातो के मध्य आता है हमारा स्वास्थ्य की रक्षा कैसे करे भी बतला रहे है ताकि हम स्वस्थ रहकर अपने लिए,अपने परिवार के लिए, अपने समाज देस और राष्ट्र के लिएकुछ कर सके ।
आज रामनवमी का शुभ दिन है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ने आज की भविष्यवाणी कर चुके है वह कल की बात हो चुकी है । अब आज की भविष्यवाणी जो कल और आज की होगी । यह भविष्यवाणी विश्व भर के 80% लोगो के लिऐ है ।
"आज का दिन सभी लोगो के लिए मंगलकारी है जो बहुत दिनो से रुकी हुई लक्ष्मी आने का संकेत दे रही है ।आज धनागमान का दिन है ।अतः आज का दिन सकारात्मकता से पुण्य
और गरीबों की सहायता करेंगे तो धन
का योग बनेगा यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कितना धन चाहिए । जितना चाहिए उसका आधा
धन गरीबों को बांटे किसी पंडित , ब्राह्मण को नही । "
आज का इतिहास -
आज 11 अप्रैल 2021 को इतिहास एक शिक्षक के रूप में अपने आप को बताते हुए बतलाते है कि इतिहास से अपने में घटनाओं को नहीं समेटा होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप और उस पी सकते हैं इस कड़ी में जानेंगे आज 11 अप्रैल को देश-दुनिया में क्या हुआ था कौन सी बड़ी घटना घटी थी जिसके इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा जानेंगे आज के दिन जन्मे खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 11 अप्रैल के ही दिन दो हिस्सों में बढ़ गई एक पार्टी का नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और दूसरा का नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी रखा गया देश दुनिया के इतिहास में 11 अप्रैल की तारीख को घटना का सिलसिलेवार है
1829 मैं कस्तूरबा गांधी का जन्म हुआ था 1887 में भारतीय कलाकार जामिनी राय का जन्म हुआ था 1919 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना हुई थी 1921 बेटियों पर खेल खेलों की पहली लाइव कमेंट्री का प्रसारण किया गया था 1930 में ऋषिकेश में इस्पात की तारों से बना 124 झूलने वाला पुल बना था भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामनाथ कृष्ण का जन्म हुआ था 1983 में बेकिक
तले की फिल्म गांधी को ऑस्कर अवार्ड मिला था ।ऐसी अनेको घटनाओं सेइतिहास भरा पड़ा है जो समान्य ज्ञान और उसकी तर्ज पर कार्य करने की सलाह देता है ।
आज म० जोतिराव फूले जंयती
भी है ।
महात्मा जोतिराव गोविंद राव फूले एक भारतीय समाज सुधारक, विचारक,समाजसेवी ,दार्शनिक, क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे । इन्हे महात्मा फूले के नाम से भी जाना जाता है ।
इनका जन्म:- 11अप्रेल 1827
मृत्यु ता० - 28 नव०1890
पूरा नाम - महात्मा ज्योतिराव
पत्नी -सावित्रीबाई फुले
बहुत बढीया आगे बढते जाऐ
ReplyDelete