"सरकार, बच्चो पर मेहरबान" अथवा ?
दिनांक 30-04-2022 का माध्यमिक
शिक्षा मण्डल म०प्र०भोपाल का 10वी व 12वी का रिजल्ट क्रमश: धोषित किया गया । बहुत वर्षो बाद इतना अच्छा रिजल्ट देखने को मिला यह सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है जो कि कोरोनाकाल के बाद भी बच्चो ने इतनी हनत और लगन के साथ पढ़ाई की और अच्छे नम्बरो से परीक्षा पास की है । सभी बच्चों को उनके पालको के साथ साथ शिक्षको को बधाई हो । और इसका श्रेय वर्तमान को भी जाता है । इतना अच्छा रिजल्ट देना अथवा निकालने वाले उस अधिकारी को जाता जिसने सरकार को ऐसी सलाह दी है वह भी तारीफ के काबिल है । सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार ने उस अधिकारी की बात मानी । इन सब बातो के पीछे कुछ ऐसी बाते भी जो छुपी हुई है उसका लाभ किसे मिलेगा यह जानना भी जरूरी है । सरकार ने अभी तक किसी का व्यक्तिगत लाभ नही दिया यह हमे इनके कार्यकाल बतलाता है तो बुध्दिजीवी वर्ग कैसा विशवास कर लेगा ? दर असल बात यह है कि रिजल्ट बनाने और धोषित करने मे कही ना कही बहुत बड़ा झोल है चूंकि सरकार को वर्ष 2023 का चुनाव जीतना है । इस रिजल्ट ग्रामीण एरिया के साथ साथ बच्चीयो को आदिवासी हरिजन,पिछड़ा वर्ग को महत्व दिया गया है । ऐसे कार्य करने मे अर्थात रिजल्ट कैसे सुधारा जाता है माध्यमि शिक्षा मण्डल भोपाल को माहरथ हासिल है । पहले मण्डल सरकार की ऐसी मदद पहले भी कर चुका है ।इस बार भी इस प्रकार की मदद की गई होगी ऐसा अंदेशा है । मण्डल मे व्याप्त भ्रष्टाचारो और अधिकारियों की तानाशाही वर्षों से चल रही है जिसके कारण कार्यरत कर्मचारियों को आर्थिक व मानसिक क्षति पहुची है ।
सरकार चुनावों के मध्य कुछ भी कर सकने मे सक्षम है ।इन्ही अधिकारीयों
और कर्मचारी के कारण सरकार चल रही है अब ऐसे लोगो के विरोध मे मान० न्यायालय मे सक्त नाराज है ।आज म०प्र०की बच्चीयो ने मामा का कर्ज 10 वी 12 वी मे अध्ययन रत बालिकाओं ने कर्ज उतारा अच्छा रिजल्ट देकर । आज ऐसा रिजल्ट 13 वर्षो बाद आया । बहुत ही अच्छी बात है । किन्तु ऐसा क्यूं हुआ यह भी आम- जनता को जानने का अधिकार है ।
लेखक,आलोचक,संस्थापक,संपादक श्री रामधुन माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के "डाटा कक्ष "मे आउटपुट इनपुट असिस्टेंट पद पर कार्य कर चुके है और अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने बाबत अपनी 12 साल की शेष -अवधि मे स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए है।
Comments
Post a Comment