मोदीजी की घन्टी बजना जारी है ।

    हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरैन्द्र मोदी ने आज से दो साल पहले भारत के रहने वाले लोगो से थाली,घन्टी,शंक ढोल बाजे की शुरुआत की दी वह आज भी चल रहा है बल्कि विकराल रुप धारण करते हुए शोर शराबे मे तबदील होते नजर आ रहा है । आज गुड फ्राइडे है बीते हुए कल को जंंयती पुण्यतिथि, धार्मिक त्योहारो का समागम वाला दिन था ,कल हनुमान जयंती है । जुलूस निकाला जाएगा । यहां पर मै आपको बतला देता हूँ कि परसो रामनवमी के जुलूस  पर कुछ असामाजिक तत्वो ने पूरे देश के अनेक हिस्सों मे तोडफ़ोड़ कर पत्थर फेके ,आगजनी और कत्लेआम का माहोल बना दिया था प्रशासन नै दोषियों के विरध्द एक्शन लेकर उन्हे गिरफ्तार कर उनके मकानो पर बुल्डोजर चलवाये । अब कल हनुमान जयंती के दिन फिर वही स्थिति निर्मित हो रही है । वैसे तो कुछ नही होगा किंतु होगा तो बहुत ही बड़ा होगा ।
    अतः ऐसे समय मे एतियात बरतने की सख्त जरुरत है ।जुलूस निकालने का समय और रोजा खोलने, तराबीह का समय लगभग एक सा समय है ।इन परेशानियों को हल करने हेतु बहुत से उपाय है । अतः कल की स्थिति को कल के जैसे बनने से रोकने के लिए आज का समय है । इस दाव पेंच मे हमारे देश के चुनन्दे,दिग्गज नेताओं का भविष्य भी दांव पर लगा है ।मंदिरो के शोर-गुल लाउडस्पीकर पर,डी जे और जुलूस निकालने पर तुरंत पाबन्दी लगाऐ जाए और इसी प्रकार मस्जिदो पर लगे चोगे को आज.और अभी निकालने के आदेश निकाले जाए और इस लड़ाई झगड़े को यही समाप्त किया जाऐ । अभी पूरे विश्व की स्थिति ठीक नही है ,सब जगह अशांति का महौल बना हुआ है जिसका लाभ देश मे छुपे षड़यंत्रकारी लोग उठा सकते हे ये भेड़िए की खाल मे छुपे है । मीडिया से भी बचना होगा और सरकारी अफसरो से भी बचना होगा । ये देश के सबसे बड़े दुशमन है। अब डोल-धमाकों, डी जे व लाऊडस्पीकर पर पाबन्दी की तुरंत घोषणा करने के साथ इन पर अमलीय जामा की आवश्यकता है । चाहे कोई भी धार्मिक स्थल हो सरकार अपने हाथ मे लेने की धोषणा करे ।

गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन


Comments

  1. मै सहमत हूं इन सभी तथ्यों से

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मेहर जाति व मेहरा जाति का इतिहास। श्रीरामधुन

*20 अक्टूबर. का इतिहास*

आज मेरे बच्चे बुलेट (अर्पित) की प्रथम पुण्यतिथि है , श्रद्धांजलि।