क्या आप छिंदवाड़ा का इतिहास जानते है ?
छिंदवाड़ा जिले का इतिहास के बारे मे मूगल के अलावा गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन टीलेश्वर माहराज ने अपने लेखो मे विशेष महत्व दिया है । छिंदवाड़ा के नाम को कलाकिंत करने वाले अभी तो बड़े मजे मे है किन्तु कब तक ? इतिहास उनसे एक ना दिन हिसाब जरुर मागेगा । गौरान्वित जिला छिंदवाड़ा काग्रेसी गढ़ मे सैंद लगाने वाले और काग्रेस को बदनाम करने वालो को पार्टी छोड़कर दगा देने वालो को छिंदवाड़ा कभी माफ नही करेगा । एक व्यक्ति की वजय से इस छिंदवाड़ा और म०ग्र० के विकास पर ग्रहण लगाने को यहां के आदिवासी हरिजन के अलावा अन्य लोगो की बददुआ एक ना एक दिन लगेगी तब क्या होगा । इन सब चीजो से मुक्ति के बहुत से उपाय भी है । म०प्र०काग्रेस की सरकार 11 माह मे गिर गई और भाजा पा की सरकार अनान फनान मे कोरोनाकाल अवधि मे अपनी सरकार बनाने मे कामयाब हो गई ।
इतना सब कुछ हुआ इसमे काग्रेस से भी अनेको गलती हुई । और अभी भी हो रही हे । ऐसै मे चाहिए कि काग्रेस अंतरकलह समाप्त कर नया कुछ करे । अपने द्वारा की गई गलतीयो को सुधारै । जमीनीस्तर के नेताओं को ढूढ़ ढूंढ कर निकाले और उनकी ईमानदारी को भुनाऐ । आज काग्रेस कोई भी अच्छा नेता नही है ।पार्टी नेता को यदि बदल दिया जाए तो काग्रेस फिर से आ सकती है । किंतु ऐसा कुछ नही होगा । छिंदवाड़ा मे जुन्नारदेव एक धार्मिक स्थल है जिसे छिंदवाड़ा जिले के साथ साथ अन्य जिलो के अलावा समीप महाराष्ट्र के क ई जिलो के लोग इसे महादेव जातरा प्रथम सीढ़ी मानते है और पूजा पाठ करने आते जाते है ।
जिला छिंदवाड़ा मे बाप -बेटे सासद और विधायक है किंतु जय जुन्नारदेव की तरफ ध्यान नही दिया । इन लोगों ने बहकावे मे आकर जुन्नारदेव की प्रोग्रेस की तरफ कोई ध्यान नही दिया परासिया विधान सभा को ज्वादा महत्व दिया । जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा और इनकी सरकार 11 माह ही चल पाई । इसी वजय से इन्है सलाह दी जाती है कि वे अपने व्यवहार मे सुधार लाऐ और पुराने कार्यकरताओ को आगे लाए,उनसे मार्गदर्शन लेकर रणनीति बनाए और साफ-सुथरी छवि वालो को मौका देः। की गई गलतियों को सुधारे,विपक्ष की बुराई करना बंद करे,आपकी जीत पक्की होने के संभावना निर्मित होगी । ठीक इसी प्रकार से बीजपी का भी हाल है ।गुंडागर्दी छोड़े, मतलबपरस्त लोगो को छोड़े और साफ सुथरी छवि को चुनाव मे उतारने की कोशीश करे किंतु उससे प्रापर्टी घोषणापत्र जरूर ले ले ।नियमो का पालन स्वंम करे और दूपरो से भी करवाऐ । छिंदवाड़ा जय जुन्नारदेव की भूमि का कर्जा जो बीजेपी के दामन लगा है उसे मिटाने का समय भी आ गया ।
छिंदवाड़ा जिले शान है जुन्नारदेव जय- जुन्नारदेव और इसकी शान-बान पर कोई आरोपित करता हे तो उसे कभी माफ नही किया जाएगा अतः माफी मांगने मे ही भलाई है । छिंदवाड़ा जिले के बारे मे पढ़ते रहे अभी आगे का इतिहास बाकी है ।
"गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन "
Comments
Post a Comment