कल-आज-कल का विस्तृत विवरण !

कल-आज-कल के सम्पूर्ण रहस्य को बतला रहे है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन जो विगत क ई माह से इस पर अपने विचार व्यक्त करते रहे है ।
जिसका सीधा संबंध कल-आज-कल का इतिहास से है । साथ ही भविष्वावाणी  व भविप्यफल ,खास दिवस के साथ स्वास्थय उपचार से है।
ज्योतिशीय स्वास्थ्य उपचार का समावैश भी हे ।
आज दिन ,दिनांक 25  मई  को इति-
हास कौन-कौन घटनाऐ घटित हुई है उनका विवरण इस प्रकार से है :-
(1) 1611 मुगल शासक जहांगीर ने मेहरून्निसा से निकाह किया था जो इतिहास में नूरजहां के तौर पर जानी जाती है
(2) 18 77 यात्रियों से भरा स्ट्रीमर सर जॉन लॉरेंस उड़ीसा तट के पास 2 गया था जिसमें 732 लोग सवार थे
(3) 1961 में अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी कैनेडी ने देश के अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत की 
(4) 1963 में अफ्रीका देशों को एकजुट करने के इरादे से 32 देशों ने अफ्रीकी संघ का गठन किया था
(5) 1985 में बांग्लादेश में भारी तूफान के कारण लगभग 10000 लोगों की मौत हुई थी
(6) 1991 में इसराइल ने 14000 रोगियों को इथियोपिया से निकाला
(7) 1998 में यूरोपी संघ के सदस्य देश परमाणु परीक्षणों के कारण भारत पर प्रतिबंध नाल लगाने के लिए सहमत हुए थे
(8) 2003 में अकेली ने विश्व कप टेनिस का खिताब पहली बार जीता
(9) 2011 में टी ओपरा विनफ्रे शो की अंतिम कड़ी का प्रसारण हुआ
10) जब 2013 में 80 वर्षीय यूरो मित्रा ने सबसे अधिक उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड दर्ज करवाया
11) प्रसिद्ध उर्दू शायर दाग देहलवी का जन्म हुआ था 1831 में
12) प्रख्यात वकील और शिक्षाविद रासबिहारी बोस का जन्म 18 सो 86 में आज ही के दिन हुआ था
13) 25 मई 2012 को प्रसिद्ध कवि एवं निबंधकार भागवत रावत का निधन हुआ था
14) आज ही के दिन 25 मई 2005 को हिंदी फिल्म अभिनेता एवं राजनैतिक सुनील दत्त का निधन हुआ था
15) 25 मई 1998 में हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार लक्ष्मीकांत का निधन हुआ था ।
आज का विश्वव्यापी भविप्यफल
आज का दिन 25 मई को किऐ कार्यो से नुकसान होने की सूचना देता है । आज का दिन विनाशकारी दिन है । भावी योजनाओं के लिए शुभ नही है । अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दुनिया भर में गुमशुदा होने वाले बच्चों के लिए जागरूकता फैलाने का दिन है 25 मई को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है यह केवल गुमशुदा बच्चों के लिए मनाया जाता है जो किसी तरह अपने घर पहुंच सकते पहुंच चुके हो उन लोगों को याद रखने के लिए जो अपराध के शिकार हैं और उन लोगों की तलाश करने के प्रयास जारी रखने के लिए जो अभी भी लापता है 25 मई को और व्यापक रूप से मिसिंग चिल्ड्रन डे प्रतीक के रूप में मनाया जाता है इस दिन को मनाए जाने की घोषणा वर्ष 1983 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड रोमन द्वारा की गई थी वर्ष 2021 में 25 मई को इंटरनेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एप्लाइड चिल्ड्रन मिसिंग चिल्ड्रन यूरोप और इसीलिए यूरोपीय आयोग के संयुक्त प्रयास पर औपचारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय मिसिंग चिल्ड्रन डे के रूप में पहली बार मान्यता मिली थी ।
       
आज का भविप्यफल

मेष - नौकरी तलाश करने वालों के लिए आज का दिन बड़ा शुभ दिन है यदि आपका लंबे समय से कोई लंबित मामला अदालत मामले में चल रहा है तो आप के पक्ष में खुल जाएगा
वृषभ- आज आपके घर में जी का वातावरण बना रहेगा व्यापार करने वालों को धन लाभ होगा
मिथुन - आज आपका दिन सामान्य तौर पर व्यतीत होगा
कर्क- आज के दिन आपको अपने ही लोगों से सावधानी बरतने की आवश्यकता है
सिंह- आज आपका दिन पूरा दिन चिंता युक्त रहेगा किंतु 3:00 बजे के बाद धीरे-धीरे मन शांत होने लगेगा
तुला - तुला राशि वालों को आज ठीक नहीं लगेगा उनके काम में ढेरों रुकावटें आएगी किंतु परिवार वालों से सहयोग मिलेगा आर्थिक रूप से अच्छा कार्य मिलने की संभावना है
कन्या- जोखिम भरे कार्य ना करें अत्यधिक खुशी मनाना भी घातक सिद्ध हो सकती है
वृश्चिक- यदि आप नौकरी की तलाश में है तो आज नौकरी मिलने के आसार हैं किसी मामले में बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है
धनु- आज आपका दिन आज सारे दिन है
मकर - आज के दिन बाद विवाद से बचें
कुम्भ - आज किसी भी काम करने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद ले और कार्य करें धार्मिक स्थल पर जाने का योग बन रहा है
मीन- आज का दिन आर्थिक रूप से लाभ दिलाने वाला है कर्ज से जुड़े मामले सुलझाएंगे ।
अंको की दुनिया
1 मान सम्मान का दिन है
2 अपने आप को नियंत्रण करके रखें
3 धार्मिक आयोजन पर भाग लेंगे
4 तनावपूर्ण स्थिति से बचें
5 यात्रा का योग बन रहा है
6 आज का दिन उत्तम है
7 शत्रुओं से सावधान रहें
8 दिन उत्तम है कोर्ट कचहरी में विजय प्राप्त हो सकती है
9 वाद-विवाद से बचें भूमि या संपत्ति को लेकर समस्या आ सकती है ।
रोगों से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र के कुछ उपाय हैं इस प्रकार से हैं -
     मंगल ग्रह शारीरिक शक्ति सूर्य ग्रह आंखें बृहस्पति ग्रह लीवर पुत्र त्वचा सनी दांतो को प्रभावित करते हैं इसलिए ज्योतिष शास्त्र में रोशन मुक्ति पाने के लिए ग्रहों से संबंधित उपाय इस प्रकार से बताए गए हैं :-
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल को देखते हुए व्यक्ति और उसके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में समझा और जाना जाता है कहते हैं कि जब किसी व्यक्ति की कुंडली में उसके ग्रह निचले स्थान पर पहुंचे रोगों का सामना करना पड़ता है विशेष तौर पर राहु केतु के निकली स्थिति में होने से हड्डियों के रोग और मानसिक असंतुलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि मंगल ग्रह शारीरिक शक्ति सूर्य आंखें बृहस्पति ग्रह लीवर बुधनी दांतो को प्रभावित करते हैं इसमें रोगों से मुक्ति पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं इस प्रकार से हैं-
(1) दाल करें चने की दाल जो व्यक्ति बीमार है उसके हाथ से एक मुट्ठी चने की दाल दान करवाए।
(2) रोगी के पास रखें हरी सब्जियां कोई भी कच्ची हरी सब्जी लेकर उसे रात को सोते समय रोगी के सिर के पास रख दें फिर सुबह सूर्योदय से पहले उठकर उस सब्जी को किसी जरूरतमंद को जानते थे या गाय को खिलाएं।
(3) गाय को गुड़ और चने की दाल खिलाएं।
(4) दुर्गा स्तुति का पाठ करें ग्रहों की शांति होने की मान्यता है ।इन उपायो सै रोगो से मुक्ति मिलती है।

गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन


Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !