"नेशनल भारतीय ज्योतिष और स्वास्थ्य 2031"मे कल-आज-कल***

भारतीय ज्योतिष की परम्परा हमारे
हिन्दुस्तान मे वर्षो पहले से या यूं भी कहा जा सकता है कि जब इस श्रृष्टि
का निर्माण हुआ है , तभी से प्रचलित
हुई है । जब भी इंसान लेता है वह हिन्दु ही होता है । बाद मे उसके धर्म, संस्कार के अनुसार आगे बढ़ता हुआ
इंसानियत की शिक्षा लेता है । हर कार्यो को समयानुसार पूरा करना उसका उध्देश्य होता है । उद्देश्यो मे किसी प्रकार का विघ्न ना आऐ तो वह
ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेता है ।इंसान के भाग्य मे जो भी होता है वह होता ही है किंतु हम अपने कर्मो से उसे टालने की कोशिश कर सकते है ।
कर्म मन से वचन से तथा सत्य के साथ हो तो बहुत शुभफलकारी होता है । जो होना है वह तो होगा ही किंतु
इन सब के पहले हमे अपने स्वास्थ षर
ध्यान देना चाहिऐ और वह आज  से शुरु कर रहे है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन । इसको शुरु करने मे ,निर्णय लेने मे लगभग  8 माह लग गए तथा 250 प्रकार के लेख लिखकर प्रकाशित करने के बाद इस
निर्णय को चयनित किया गया है ।
भारतीय-ज्योतिष और स्वास्थ्य                मिशन 2031
   भारतीय ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का मनुष्य के शरीर और स्वास्थ से गहरा संबंध होता है ज्योतिष शास्त्र में शुभ अशुभ हल्के सूचक नौ ग्रह माने गए हैं यह ग्रह सूर्य चंद्र मंगल बुध गुरु शनि राहु और केतु हैं जिनके बारे में गुरुजी सत्यवादी श्री राम धुन में अपने लेख में बदला जा चुका है
    यह ग्रह मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं
    ज्योतिष विज्ञान में छुपा है आपके स्वास्थ्य जीवन का राज
      ज्योतिष शास्त्र और स्वास्थ्य के बारे में सभी ज्योतिर्विद्या ने ने अपने अपने ढंग से 12 ग्रहों को कैद करके उनके प्रमुख प्रमुख लक्षण बताएं जो स्वास्थ्य और चिकित्सा ज्योतिष के लिए उपयोगी होते उनके बारे में पहले ही बता चुके हैं
अच्छी सेहत और अच्छे समाज एक जिंदगी के दो बड़े वरदान हैं ज्योतिष एक विज्ञान है और कुंडली एक उपकरण इससे अच्छी शहर की भविष्यवाणी की जा सकती है जबकि परिवार में किसी सदस्य स्वास्थ्य खराब होता है तो चिकित्सा और अस्पताल की तरफ दौड़ता है आप सभी लोगों में से बहुत से लोगों ने कभी ना कभी देखा होगा कि आपके आसपास या आपके ही परिवार के लोगों की हालत बहुत नाजुक हो जाने के कारण आपका बहुत सारा धनखड़ हो जाता है किसी भी चीज को के हो जाने के कारण चिकित्सक की तरफ से अपना रुख करना अच्छी बात नहीं है लेकिन एक बात का ध्यान दें कि क्या आपको इस स्थिति के आने के पहले ऐसी गंभीर और विशिष्ट स्वास्थ्य के लक्षणों के बारे में पता चल जाए तो आप क्या कर सकते हैं लेकिन आपको इसके बारे में कैसा पता चलेगा आपकी जन्मकुंडली में कुछ विशिष्ट दिए होते हैं उसे समझने की आवश्यकता है
   (1) ज्योतिष किसी जातक की जन्मकुंडली से सेहत से जुड़ी समस्याओं को पहचानने में सहायता करता है ज्योतिष मैं कुंडली बार पर 12 भाव में बैठा हुआ है यह कुंडली के बारह भाव किसी जातक के जीवन के सबसे सभी पहलुओं के बारे में बताते हैं जिसमें सेहत भी आता है ।
स्वास्थ्य और चिकित्सा ज्योतिष
    ज्योतिष किसी जातक की जन्म कुंडली से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को पहचानने में फायदा करता है ज्योतिष में कुंडली 12 भाव में बैठा हुआ होता है यह कुंडली के बारह भाव किसी जातक के जीवन के सभी पहलुओं के बारे में बताते हैं जिसमें स्वास्थ्य भी आता है कुंडली अभी बारह भाव काल पुरुष की कुंडली के बाद इन सभी भाव में से पहला भाव मन व्यक्तित्व और व्यक्ति के चेहरे के बारे में बताता है दूसरा भाव मुखर आवाज का प्रतिनिधि करता है तीसरा भाव हाथ और छाती के बारे में दर्शाता है बताओ दिल को दर्शाता है और इसी तरह से सभी भाव अलग-अलग अंग के बारे में बताते हैं यदि इन भाव पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़े तो जातक का स्वास्थ से जुड़ी परेशानी हो सकती है इस बात को स्पष्ट रूप से बताने के लिए वैदिक ज्योतिष में छठा भाव होता है छठे भाव को कारक भाव क उसी अनुरूप जातक के स्वास्थ्य को दर्शाता है
 कहते हैं जो एक निर्णायक भाव होता है यदि किसी भी ग्रह का लाभकारी और हानि कार्य प्रभाव पड़े तो
त्वचा संबंधिग रोग
त्वचा मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग होता है त्वचा का भाव 9 पाउंड तक हो सकता है और यह 2 वर्ग गज का क्षेत्रफल ले सकता है त्वचा बाहरी दुनिया और आंतरिक अंगों को अलग अलग करता है या अंगों को बैक्टीरिया और वायरस से बचाता है और साथ ही मैं आपके शरीर के तापमान को भी निर्धारित करता है
भूख कम लगना 
यदि आपको भूख पहले से कम लग रही है तो यह एक बड़ी बीमारी का संकेत देता है यह समस्या उस समय ज्यादा हो विकराल हो जाती है जब चाचा को पिछले कुछ समय से कोई बीमारी ना हुई हो जब आपके भूख लगने की प्रक्रिया में देरी हो या आपको बार बार भूख लगे तो यह गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का संकेत देता है यदि ऐसा होता है तो आपको जल्द से जल्द किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य से मदद देना आपके सेहत के लिए अच्छा साबित हो सकता है
लगातार खांसी चल सिर दर्द या बुखार
    वर्तमान समय में सिरदर्द आम बात हो गई है लेकिन बार-बार होना और साथ में सर्दी होना आपके खराब सेहत को दर्शाता है यदि आपको कभी कभी सर्दी होती है तो इससे डरने की आवश्यकता नहीं है लेकिन जब यह बार-बार हो तो यह लड़की कोई शक अरमान की ओर इशारा करता है कि अच्छा स्वभाव होने के कारण ही होता है यदि आपको बार बर सिर दर्द हो तो इसके कारण बहुत सारे हो सकते हैं इस स्थिति में आपको अपने अपना स्वास्थ्य का पूर्ण जांच कराना चाहिए जिससे ऐसा होने का कारण पता चल सके ज्योतिष में इसका कारण नकारात्मक पारवा भाव है इसका समाधान आपको दोनों ही तरीके से मिल सकता है
समय पर ना सोना
जोड़ों का दर्द
भजन में गिरावट होना
आंख की रोशनी कम होना
लगातार थकान या अलग होना
  ये उक्त बिमारियों से आप ग्रसित हो तो आपको डाँ० तथा ज्योतर्विद से सम्पर्क करना चाहिए ।
यदि आपका ससुराल से तनाव है?
आपके व्यक्तिगत रिस्तो पर तो कोई असर नही पढ़ रहा ?
देखिऐ अगले पेज पर --**
  आज का राशीफल (अंको मे )
*1* नेत्र रोगों से परेशानी हो सकती है जॉब में प्रमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी
**2** आज आपको यूरिन प्रॉब्लम आ सकती है स्वास्थ्य का ख्याल रखें जॉब में उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी
***3*** आज आपको उदर विकार से कष्ट हो सकता है व्यवसाय में किसी नए पद के आरंभ के संकेत मिल रहे हैं
****4**** स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए हनुमान बाहुक का पाठ करें आज व्यवसाय में किसी भी क्षेत्र में की टीम से लेकर कोई लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं
*****5***** आज आप बात को लेकर खुश रहेंगे
******6****** बीपी के मरीज सावधानी बरतें उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रमोशन का अवसर प्राप्त होगा
*******7******* स्वास्थ्य संबंधित रोगों में सावधानी बरतें प्रमोशन के चांसेस बन रहे हैं
********8******** स्वास्थ्य को लेकर इतनी परेशान है तो उड़द का दान बेहतर रहेगा जॉब में कोई बड़ा लाभ हो सकता है
*********9********* आज आपको उधर बेकार की संभावना रह सकती है जॉब को मंगलवार सैनी नई दिशा देंगे व्यवसाय में भाग स्वामी शनि व इस अंक के स्वामी मंगल उच्च अधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं
आज का खास दिवस -
1* योगिनी एकादशी व्रत
2* वीरांगना दुर्गावती बलिदान
      दिवस 
आज 24 जून  का खास राशीफल
1* मेष राशि आज का दिन अच्छा रहेगा कार्यों में सफलता से मलमल मनोबल में प्रतियोगी धन लाभ और प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा स्वास्थ्य में लाभ
2* वृषभ राशि आज का दिन शुभ फलदाई रहेगा राजनीतिक क्षेत्र में उन्नति होगी को संगठन से जोड़ने का योग है जीवन का उद्देश्य पूरा करने के मौके मिलेंगे पद का लाभ भी मिल सकता है स्वास्थ्य मे उतार चढ़ाव ।
3* मिथुन राशि आज का अध्ययन मिलाजुला रहेगा आर्थिक लाभ होने की संभावना है अपने प्रयासों से हर क्षेत्र सुधार आ जाएगा स्वास्थ्य मे सुधार । व्यवहार उधार रहेगा व्यापारिक व्यवसायिक योजना फलीभूत होगी
4* कर्क राशि आज का दिन आमोद प्रमोद के साथ व्यतीत होगा संपत्ति संबंधी कार्य बनेंगे कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ सहयोग प्राप्त होंगेस्वास्थ्य ठीक रहेगा ।
5*सिंह राशी आज का दिन सामान्य रहेगा आर्थिक क्षेत्र में थोड़ा निराशा महसूस कर सकते हैं सिद्धांतों पर डटे रहें और कार्यक्षेत्र में अपनी शर्तों पर काम करें अपनी समस्या का समाधान समाधान ढूंढने का प्रयास करें
6* कन्या राशि बाले आज का दिन मिला जुला रहेगा कारोबार में धन लाभ की संभावना है संबंधियों के साथ मुलाकात आनंदित रहेगी सामाजिक क्षेत्र में नौकरी व्यवसाय में लाभ मिलेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें
7* तुला राशि वाले आज आपका दिन अच्छा रहेगा तबीयत में स्वास्थ्य में सुधार होगा जरूरी काम बनने से लाभदायक अफसरों की प्राप्ति होगी
8* वृश्चिक राशि वाले आज आपका स्वास्थ्य सही रहेगा आज का दिन सामान रहेगा कार्यक्षेत्र में काम का प्रेशर पड़ा रहेगा रूप से काम देंगे तनाव में कमी आएगी
9* धनु राशि वालों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टि से अनोखी अनोखी करने वाला दिन साबित हो सकता है नए कार्य करने की के लिए शुभ समय नहीं है
10* मकर राशि वालों का दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा आज का दिन अच्छा रहेगा परिश्रम से सफलता मिलेगी और उत्साह से भरपूर होंगे विकास कार्यों में सफलता मिलेगी
11* कुंभ राशि वाले शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है सूझबूझ से काम ले
12* मीन राशि वाले आज का दिन भुला देन रहेगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा
आर्थिक पक्ष मजबूत होंगे मगर लेन-देन में सावधानी बरतें 13*
आज का खास दिन
1* 1206 में दिल्ली सल्तनत के पहले सोचता कुतुबुद्दीन ऐबक की ताजपोशी
2* 1564 भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई
3* 1793 फ्रांस की ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान बनाया
4* 1963 में डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलर सेवा की शुरुआत की
5* 1966 में मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के चूर्ण के माउंट ब्लैक में दुर्घटना होने से 117 लोगों की मौत हुई थी
6* 1974 में भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमटी के टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह टेस्ट मैच पारी और 285 रन से हारा
7* 1975 में न्यू आरके जेएसके हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना से 113 लोग मारे गए थे
8* भारत के चौथे राष्ट्रपति वी वी गिरि का निधन
9* 2010 में लंदन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा में 11 घंटे और 5 मिनट तक चला यह ऐतिहासिक मैच अमेरिका के जॉन इस्नर और फ्रांस के निकोलस मौत के बीच हुआ था ।
आज का ऐतिहासिक खास दिवस:-
1*- योगिनी एकादशी व्रत
2*- वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस !
रानी दुर्गावती का जन्म 1524 में हुआ था उनका राज्य गोंडवाना में था महारानी दुर्गावती कालिंजर के राजा पीसीसी चंदेल की एकमात्र संतान थी राजा संग्राम शाह के पुत्र दलपत से उनका विवाह हुआ था दुर्गा दुर्भाग्यवश विवाह के चार बाकी राजा दलपत शाह का निधन हो गया उस समय दुर्गावती का पुत्र नारायण 3 वर्ष का था रानी ने स्वयं ही गढ़ मंडला का शासन संभाल लिया वर्तमान मैं जबलपुर उनके राज्य का केंद्र था दुर्गावती बड़ी वीर महिला थी उसे कभी पता चल जाता था कि अमुक स्थान पर शेर दिखाई दिया है तो वह 10 उठाकर तुरंत शेर का शिकार करने देती और जब तक उसे मार नहीं लेती पानी भी नहीं पीती थी दुर्गावती के वीरता चरित्र का भारतीय इतिहास में इसलिए काट कर रखा गया क्योंकि उन्होंने मुस्लिम शासकों के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया था और उनको अनेक बार पराजित किया था अकबर के कांटा मानिकपुर के सूबेदार पाजा अब्दुल मजीद खान ए रानी दुर्गावती के विरुद्ध अकबर को उकसाया था अकबर अन्य राजपूत घरानों की विधवाओं की तरह दुर्गावती को भी रंग बातें की शोभा बनाना चाहता था अकबर ने एक विधवा पर जुल्म किया लेकिन धन्य है रानी दुर्गावती दुर्गावती का पराक्रम कि उसने अकबर के जुल्म के आगे झुकने से इंकार कर स्वतंत्र और अस्मिता के लिए युद्ध भूमि को चुना और अनेक बार शत्रुओं को पराजित करते हुए 1564 में बलिदान दे दिया उनकी मृत्यु के पश्चात उनका देवेंद्र का शासक बना उसने मुगलों की अधीनता स्वीकार कर ली वीरांगना महारानी दुर्गावती साक्षात दुर्गा महारानी में 16 वर्ष तक राज्य संभाला इस दौरान उन्होंने अनेक मंदिर मठ हुए बावड़ी तथा धर्मशाला बनवाई ।
 गुरुजीसत्यवादी 
     गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
    



    

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !