आर्यवंश ही आज का सत्यवादी श्रीरामधुन के अपने विचार !

आज का समय और देशकाल की परिस्थितियां बड़े ही नाटकीय मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है, नजरअंदाज नही किया जा सकता है । आप किसी भी घटित घटनक्रम से इसे जोड़कर देखेगे तो आपको समझ मे आ जाएगा समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी हो , समस्या आखिरकार है तो समस्या ही। हम जहांं जहां जाऐगें वह परछाई की तरह हमारे साथ ही रहेगी ।जब उसे हमारे साथ ही रहना है तो ऐसै मे हमे उसे नजरअंदाज करने मे ही हमारी भलाई है । समस्याग्रस्त  लोग  सब जानते है फिर भी इसका उपाय खोजते ही नही है । समस्याओं की लकीर हमने ही खीची है तो मिटाने का काम भी हमी को करना है । जीवन मे समस्याओं की लकीर जितनी छोटी होगी जीवन उतना ही सुखमय होगा । हर समस्याओं का निदान हे ऐसा हमारा धर्मशास्त्र कहता है । और यह धर्मशास्त्र से उत्पति होती है ज्योतिष शास्त्रपुराण से है जिसमे अनादि काल से स्वाश्थ्य से संबंधित बातो के अलावा अनेको अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगो के समस्याओं का निराकरण के बारे मे उल्लेखनीय है ।इस लेखनीय के माध्यम से ज्योतिष शास्त्र मे स्वास्थ्य के अलावा अन्य बहुत सी बातो से अवगत कराने की कोशिश कर रहा हूं पढ़ते रहे और अमल मे लाने की कोशिश करे । किसी एक भी व्यक्ति को इसका लाभ मिले तो यह मेरी मैहनत सफल हो जाऐगी ।

मेरे कालम मे "नेशनल ज्योतिष-स्वास्थ्य-उपचार मिशन 2031"मे देखे और पढ़े जरूर ।

आज का विशेष लेख - 

1* माननीय प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर
2* देश मे आतंकवादी गतिविधियों जोर पकड़ते जा रही है ।
3* कुछ राज्यो मे चुनावी माहौल ।
4* खेलो के द्वारा मन को ....
5*उदयपुर राजस्थान मे कन्हैयालाल का खुले आम कत्लेआम ।
6*महाराष्ट्र की राजनीति गरमा रही है
    शपथपत्र गहमागहमी के बीज मे
      सियासती चाल मे बिछा मुखिया का पद ?
7* आज की भविष्वावाणी विश्वव्यापी
आज का दिन धन योग बना हुआ है यदि आप विदेश जाना चाहते है तो समय उचित है,लाभकारी भी रहेगा ।यात्रा शुभकारी हे । अचानक लाभ ।
8* उपाय :- (1) उगते हुए सूर्य नमस्कार करे ।
                   (2)मा-बहिन से आशीर्वाद ले ।
9*जैनेटिक बीमारीया के बारे मे जानकारी दे रहे है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन :-
    1*     "    जैनेटिक शुगर
    2*     "     बी०पी०
    3*    "     हाईपरटेंशन
    4*     "     थायराइड
   5*   "    कोलेस्ट्रोल आदि आदि अनेको बिमारीया है जो हमे विरासत मे मिली है जिन्हे हम योग और आयुर्वेदिक दवाओ से दूर कर सकते है ।
परहेज़ :- नशीली वस्तुओं के सेवन से दूर रहे ।
जैनेटिक आनुवंशिक और रोग मे बहुदा कोई ना कोई संबंध रहता है अनेक रोग दूषित वातावरण तथा परिस्थितियों से उत्पन्न होते हैं किंतु अनेक लोग ऐसे भी होते हैं जिनका कारण माता-पिता से जन्मा प्राप्त कोई दोष  होता है कुछ बच्चे अनुवांशिक स्थिति के साथ पैदा होते हैं जिनके कारण वह कैंसर से ग्रस्त हो सकते हैं बचपन में होने वाले ज्यादातर कैंसर को वंशानुगत तौर पर नहीं माना जाता है डीएनए में हमारा जेनेटिक कोड होता है जिससे माता-पिता की आदतें 12 घंटा तक पहुंचती है इसी में खराबी से जेनेटिक डिसऑर्डर होने की आशंका बढ़ती है यह रक्त संबंधी एक अनुवांशिक बीमारी है जो दो प्रकार की होती है पहला मेजर और दूसरा मायने थैलेसीमिया माइनर तब होता है जब बच्चे को छतिग्रस्त जीन माता पिता ने किसी एकत है जन्मजात रोग या अनुवांशिक रोग है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित होती है यह रोग जन्म से पहले या जन्म के बाद होते हैं इनके विभिन्न कारण हैं जैसे जीन उत्परिवर्तन गुणसूत्रों में गड़बड़ियां तथा परिस्थितियां काला इस रोक के मुख्य धारा है इमो -फीलिया ।
प्रकार 
थैलेसीमिया, सिस्टिक फाइब्रोसिस,कैंसर,टर्नर सिडोम, सिकल सेल एनीमिया, डाउन सिडोम,हंंटिग्टन रोग , आदि  आदि।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
           ========

पैर के तलवो की मालिस करने से

लाभ -
         पैरो के तलवो की मालिस तिल अथवा सरसो के तेल से करने पर निम्न फायदे होते है :-
सिर की मालिश की तो हम सभी करते हैं लेकिन क्या पैरों की तरह की मालिश करने से कई लाभ मिलते हैं ? दिन भर की थकान अनिद्रा तनाव की समस्या को दूर करने के लिए पैरो की काफी फायदेमंद होता हैँ ।
   पैरों के तलवों की मालिश करने से शारीरिक और मानसिक रुप से लाभ तो मिलता ही है किंतु इससे तनाव भी कम होता है साथ ही नींद भी अच्छी आती है तलवों की मालिश करने से जोड़ों के दर्द मैं भी आराम मिलता है इतना ही नहीं पैरों के तलवों की मालिश करने से त्वचा में भी निखार आता है ।
1* अनिद्रा की समस्या ठीक होती है
2* तनाव और चिंता दूर होती है
3* जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है
4* ब्लड सरकुलेशन पड़ता है
5* महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद
 गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
श्री रामधुन दरबार 

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !