"समय कम है ,इंतजार मत करो,जो करना है अभी कर लो '

किसी ने कहा है अथवा नही कहां है
किंतु गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का कहना है कि उनके पास समय रेत की तरह हाथ से फिसलता जा रहा है जो कुछ भी करना है वो अभी कर लो । कही ऐसा ना हो कि समय हाथ से निकल जाये और हम अफसोस करते
रह जाये । जो कुछ भी अभी कर लो बाद का कोई भरोसा नही है ।
    जो जन्म लेता है तो साथ ही अपनी
मृत्यु का समय भी निश्चित करके आता है  जिसका पता किसी को भी नही  होता है । जीवन और मृत्यु के बीच यदि कोई खड़ा है तो वह है समय ।ऐसे समय मे वर्तमान ही हमारे पास है
जो यह बतलाता है और एहसास दिलाता हे कि 'जो कुछ भी करना है वह अभी ही कर लो " । इंसान जीवन
भर इधर-उधर बेकार के कार्यो मे व्यतीत कर लेता है और मृत्यु के समय
सब कुछ यही छोड़कर ,अधूरी ईच्छाओं के साथ दुनिया छोड़कर चला
जाता है ।अतः ऐसे समय मे सत्संग करो ,दुनिया की सुदंरता के बारे मे सोचो जो ईश्वर ने बनाई है उसके बारे
मे सोचो बाकी सब मिथ्या है ।मृत्यु से पहले वे सभी काम कर डालो जिसकी
परिकल्पनाऐ आपने की रखा है ।कल का काम आज ,आज का काम अभी
से शुरु कर दो ।
    यदि सभी लोग इस नियम का पालन करना शुरु कर दे तो उनके जीवन मे कभी परेशानीयां आएगी नही । धीरे -धीरे समय निकलते जाएगा वैसे -वैसे मृत्यु का समय नजदीक आते जाऐगा । अतः पेडिंग
कार्यो को जल्द समाप्त करने की कोशिशें करते रहै ।
    एक इंसान की ओसतन आयु 100
वर्ष है है तो 50 वर्ष की आयु ही माने
जाऐगी चूंकि 50 वर्ष के बाद आयु का
एक-एक दिन कम होना शुरु हो जाता
है । इंसान के काम और इच्छाऐ कभी कम नही होती है बल्कि बढ़ती ही जाती है ।आज और अभी वो सब कार्यो को अपने आपको फोकस करो
और कर डालो जैसा कि हम यह लेख
पढ़ रहे है तो इसे अंजाम पहुचाना भी
हमारा उत्तर्दायित्व है और वह एक छोटा सा कार्य यह है कि इस लेख से
आपने क्या शिक्षा ली वह लेखक को लिखकर अपने कामेन्टस् करना भी जरूरी है । आज समय किसी के पास
नही,ऐसा सब कहते है , झूठ बोलते है।
जबकि उसके पास तो समय ही समय है  किंतु वह सच का सामना करने से
डरता है और डराने वाले लोग भी मिल
जाते है ।
    "इंतजार मत करो समय कभी भी एक दम सही नहीं होता "
* आप महान चीजें नहीं कर सकते हैं, तो छोटी चीजों को एक महान तरीके से करें 
*" कर्तव्यनिष्ठ पूर्व कभी निराशा का सामना नहीं करता जब तक जीवित रहता है तब तक कर्तव्य करते रहता है उसमें उसे आनंद मिलता है"!
* "सही काम करने के लिए समय हर वक्त गलतियां हमेशा माफ की जा सकती है यदि आपके पास में स्वीकार करने का साहस हो तो " ।
* सत्य के मार्ग पर चलने हेतु बुरी चीजों आज्ञा करना आवश्यक है
* हमारे देश में जातिवाद के नाम से परेशान करते हैं । जाति कीबोट नीति खत्म करना आवश्यक है
* "जो तलवार चलाना जानता है अपनी तलवार को म्यान में रखता है उसी को सच्ची अहिंसा कहते हैं '
* "कठिन समय में आए व्यक्ति बहाना ढूंढते हैं तो वहीं बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते हैं ।"
* सरदार वल्लभ भाई पटेल के कथन अनुसार -' कर्तव्यनिष्ठ पुरुष कभी निराश नहीं होता अतः जब तक जीवित रहे और कर्तव्य करते रहे तो इसमें पूरा आनंद मिलेगा"
* महात्मा गांधी के अनुसार -" आप आज जो करते हैं ,उस पर भविष्य निर्भर करता है ! "
* मार्टिन लूथर किंग जूनियर के कथनानुसार - "सही काम करने के लिए समय हर वक्त ही होता है !"
* अरस्तु के अनुसार - जो सबका मित्र होता है वह किसी का मित्र नहीं होता है !"
* स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि - "जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी "
* सरदार वल्लभ भाई पटेल ने यह भी कहा है कि - "इंसान की सत्ता उनकी मृत्यु के साथ ही समाप्त हो जाती है, पर महान देशभक्तों की सत्ता मरने के बाद भी काम करती है  !अतः देशभक्ति अर्थात देश सेवा में जो मिठास है वह और किसी चीज में 
नही ।"
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन  दरबार
ज्योतर्विद, गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
लेखक-आलोचक ,काउसंलर, संपादक


Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !