सत्तारूढ़ दल को सत्ता का नशा ?

देश मे सत्ताधारी दल का  वर्चस्व का नशा करने वाली पार्टी "काग्रेस" का हुआ परिणाम आज सबके समक्ष देखने को मिल रहा है । काग्रेस का जमाना तो प्रायः प्रायः लुप्त होता जा रहा है  । अब कुछ सालो से यही सपना लेकर भाजपा पार्टी का उदय हुआ है जो अपना वर्चस्व को स्थापित करने हेतु नाना प्रकार के अनैतिक कार्यो को नैतिकता का बतलाकर अग्रसर हो रही है, जो ठीक नही है ।
       भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को बिहार भाजपा द्वारा आयोजित कहीं कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए कार्यालय ऑफिस नहीं बल्कि संस्कार केंद्र है और परिवर्तन मंदिर है जिसमें पार्टी अपनी विचारधारा को बढ़ाने का काम करती है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नजाने बिहार प्रदेश कार्यालय से राज्य के 16 जिलों में जिला कार्यालय भवन का उद्घाटन किया तथा साथ जिला करने का वर्चुअल शिलान्यास किया इस कार्यक्रम से संबंधित जिला के जिला अध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी व अन्य कार्यों में जुड़े रहे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही सुखद क्षण है कि राज्य में 16 जिलों में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया उन्होंने कहा कि बात है कि 2020 में 11 कार्यालय भवनों का उद्घाटन करने का सौभाग्य मुझे मिला था ।
     इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जयसवाल पटना साहिब के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद विधायक नंदकिशोर यादव समेत कई अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे ।  उन्होंने आगे कहा कि देश में भाई-बहन काग्रेस विचारों को त्यागने वाली राजनीतिक दलों का खात्मा हो जाएगा ,रहेगी तो सिर्फ भा जा पा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तो भाई बहन की पार्टी है ।उन्होंने कहा कि देश में भाजपा से लड़ने की क्षमता किसी भी राष्ट्रीय दल में नहीं बची है । अब कोई पार्टी ,राष्ट्रीय पार्टी , इस स्थिति में नहीं रही जो भा जा पा को मात दे सके । कांग्रेस , विभिन्न राज्यों से भी उखड़ रही है महाराष्ट्र शिवसेना जो अपने आप समापन की ओर है ।वह भी एक परिवार की पार्टी है ।  इसी तरह कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी बन चुकी  है ।
     ऐसे बड़े-बड़े बोल बोलना क्या शोभा देता है ? क्या ऐसे ही बोल कांग्रेस ने नही बोले थे ? इन विचारों का आमजनता पर क्या  प्रभाव पड़ेगा ?  
      "भाजपा मय सरकार यदि चाहिए तो आपको विनम्रता की सख्त आवश्यकता है। आमजनो के सामने झुकना पड़ेगा,पैर पड़ना पड़ेगा,उनके दुख-तकलीफ मे शामिल होना पड़ेगा।" भारत की जनता बहुत ज्यादा समझदार है।उसमे गुण है जो अच्छे बुरे भी है।सत्ता पाने के नशा मे आमनागरिको का अपमान ना करे तो बेहत्तर होगा आमजनता इस समय बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अबादी से काफी परेशान है इस समस्याओं के माइक पकड़कर दहाड़ लगाऐ, श्री नितिन गडकरी की राह पर चले बेबाक बोले तो आमजन का समर्थन आपके साथ होगा 

    गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !