देश के आईएएस, आईएएस पर उठते सवाल ?

 क्या आपको पता है कि हमारे देश मे आईएएस और आईएएस के 2300 पद रिक्त है ?
    देश  मे  आईएएस और आईपीएस के 2300 से अधिक पद रिक्त हैं ऐसा एक भी राज्य नहीं है जहां इन दोनों के लिए स्वीकृत पद में रिक्तियां नहीं है आईएएस के फुल 1472 और आईपीएस के 864 पद खाली है कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के मुताबिक आईएएस के कुल स्वीकृत पद 6790 हैं जबकि आईपीएस के लिए स्वीकृत पद 4000 984 है मंत्र मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इन उच्च अधिकारियों की कमी की वजह से विभिन्न राज्यों में प्रशासनिक और कानूनी व्यवस्था के संचालन में दिक्कत आ रही है खाली बड़े पदों को भरने से प्रशासनिक कार्यों में देरी होती है कोई ना कोई विभाग ऐसा रह जाता है जहां काम नहीं हो पाते हैं अधिकारियों के छुट्टियों पर होने या बीमार होने की स्थिति में पेंटिंग फाइलों की संख्या काफी बढ़ती जाती है कई बार समय पर निर्णय ना होने से कई योजनाएं लटकी रह जाती हैं ।
   केंद्र सरकार में अभी 9:45 लाख से अधिक पद खाली है । 38 विभागों में 2:30 तक लोगों की अगले साल नियुक्ति होगी ऐसा कह रही है सरकार अरे लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 2.5 लाख लोगों की नियुक्ति होगी वित्त वर्ष 2023 24 को पहले 6 महीने में नियुक्ति का लक्ष्य रखा गया है अभी केंद्र सरकार ने के तहत आने वाले लगभग 78 विभागों में 9 दशमलव 7900000 पद खाली हैं सूत्रों का कहना है कि कार्मिक मंत्रालय खाली पड़े पदों में से 25 सीसी पदों को भरने का लक्ष्य लेकर चल रहा है हालांकि इस नियुक्ति के बाद भी विभिन्न विभागों में 7:30 लाख पद खाली रहेंगे ।
    3 साल से गायब आईएस रानी बंसल की सेवाएं समाप्त-
    मध्यप्रदेश कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी गई है केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय के फैसले के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया पर मुहर लगा दी है रानी बनकर पिछले 3 साल से नदारद है उन्होंने ना तो अवकाश की जानकारी थी और ना ही कोई सूचना विभाग को दी गई थी महिला आईएएस अफसर के इस तरह सेवा समाप्त का यह संभवत पहला मामला है इससे पहले 1999 बैच के आईएएस अफसर अनिल यादव की भी सेवाएं समाप्त हुई थी वे 2007 में विदेश अध्ययन के लिए गए थे जो 2009 में पूरा होना था लेकिन 2012 तक उनकी कोई सूचना नहीं थी बाद में इस्तीफा सामने आया था अब ऐसे आईएएस आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ नौकरी छोड़ने के बारे में नया कानून बनाया जाए ताकि इन पर जो सरकार के द्वारा पैसे खर्च किए गए हैं वह तो कम से कम वसूल हो सके ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन


Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !