गाय को गईया कहने वाले हिंदु लोग ?
अपनी गाय को गौ माता और दूसरे की गाय को गइया कहने वाले लोग अब तो सुधर जाये उन्ही के लिऐ यह लेख प्रस्तुत कर रहे टीलेश्वर माहराज श्रीरामधुन -
गाय माता को कामधेनु की संज्ञा देने वाले लोग आज भी उनकी पूजा करते है ।इसका उल्लेख हिन्दुओ के वेद पुराण भी बतलाते है तो हिन्दु राष्ट्र घोषित करने वाली सरकार गाय माता का तिरस्कार कैसी कर सकती है ? गाय हिन्दुस्तान का राष्ट्रीय पशु है ।
गाय माता को पूजने वाले लोग आज क्या पूजा करना भूल गए है अहिन्दुवाद का बढ़ावा देने वाले लोगो की जुबानी दास्तान सुनिये । " भोपाल की सबसे बड़ी गौशाला से 2131 गाये गायब.... 1961 थी, निगम ने 2236 और भेजी ,लेकिन रिकॉर्ड में 1950 ही र्है दर्ज । भदभदा क्षेत्र की 'जीव दया' गौशाला का हाल 'अंदर गायों का ढेर बाहर कंकाल का मैदान '!
राजधानी की सबसे बड़ी गौशाला से एकता में 2021 से गायब हो गई नगर निगम और पशुपलन विभाग का सरकारी रिकॉर्ड यही बता रहा है दरअसल निगम शहर से जो भी
गाय पकड़ा पकड़ता है अधिकांश को बजाएं स्थित जीव दया गौशाला भेज देता है गौश जनवरी 2022 मैं 1961 गाय क इसकी पुष्टि खुद विभाग ने की है निगम ने साल भर में यहां 2236 ग गौशाला में 4081 होनी चाहिए थी लेकिन यहां गाय अभी 1950 का या होना गायब होना दर्ज है आखिर 2131 की संख्या की जानकारी हर महीने पशुपालन विभाग को देती है गायों की असल संख्या जानने के लिए भेजी इसमें से 116 गाय की मौत हो गई ।
गौशाला के अंदर का हाल डरावना मिला यहां दो बड़े हैं दिनभर गायों को ओपन बारे में रखते हैं जहां ट्रैक्टर से सूखी घास जानी जाती है रात में इन्हें टी-शर्ट वाले बारे में रखा जाता है ओपन वाले में गोबर का एक 1 फीट का कीचड़ भरा हुआ है जहां गाय पानी पीती है उस टंकी में कीड़े और कई भरी हुई है जगह-जगह पानी भरा हुआ है गौशाला के कर्मचारी ने बताया भी नहीं पाती उसके कारण दम तोड़ देती है बहुत बुरा लगता है लेकिन हम क्या कर सकते हैं गौशाला से 300 मीटर दूर गांव पर ढेरों ढेरों में कंकाल पड़े हुए थे यहां कंकाल के हाल उतार रहे तो कर्मचारियों ने बताया कि गौशाला में हर रोज 2 से 3 गायों की मौत होती है उनको यहां फेंका जाता है हम उनकी खाल काटने का काम करते हैं ।
जीव दया गौशाला को मौजूदा गायों की संख्या के आधार पर सरकारी अनुदान मिलता है इसके लिए गौशाला को हर महीने गायों की संख्या पशु पालन विभाग को बतानी होती है विभाग ने हर गौशाला के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया है वही गायों की संख्या की पुष्टि करता है गौशाला में दिसंबर 2022 से 1950 गायब होने की जानकारी दी थी जबकि अभी यहां पर सिर्फ 500 गाए हैं ।
ऐसी दशा पूरे भारत मे व्याप्त है अब हिन्दुओ की गायमाता की तरफ ध्यान देने का समय आया तो सभी धर्मीजन लोग इससे कन्नी काट रहे है ? गौ रक्षक सैनिक गायब है । सरकार का ही यह बनाया हुआ एक प्रंपच है अतः जबाव भी उसी को देना है ।राजनीति पार्टी भी गायब हो चुकी है चूंकि वर्ष 2023-24 का चुनाव नजदीक है । प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिचवाने से क्या होगा ? घोषणाओं करने से क्या होगा ? पार्टीफंड की ओर ज्यादा ध्यान देने से क्या होगा ? अब तो समय ही सबकी परीक्षा लेगा और रिजल्ट सुनाएगा और (पंंचभूत) पंचतत्व अपने फैसले पर मोहर लगाएगें ।
श्रीरामधुन
Comments
Post a Comment