भारतीय नारी आज भी सुरक्षित नही ?

भारतीय नारी आज भी सुरक्षित  नही है । उसके सबसे बड़े दुशमन घर-परिवार,समाज,आस-पड़ोस के
लोग और इस तरह से पूरे देश के मर्द है । जिसमे उसे तिल तिल डर के साये मे जीना पड़ता है । यह डर उसे निकालना ही होगा । 
       आज की नारी सरकार से यह प्रशन्न से आज यह पूंछ रही है कि जगत जननी कहलाने वाली नारीयो
पर इतने अत्याचार क्यो हो रहे है ?
आज सरकार महिलाओं को अनेको सुविधाएं आरक्षण के साथ- साथ अनेको कानूनी सुविधाएं दे रही है फिर भी उन लोगो की सुरक्षा
नही हो पा रही है तो सरकार की इसमे दोषी मानी जावेगी । महिलाओं पर जो भी अत्याचार है
उसमे दोषी के साथ-साथ सरकार
भी दोषी है अतः कानून मे संशोधन कर इन पर कार्यवाही का प्रावधान
होना चाहिए । एक कानून,एकसजा
होना चाहिए इससे जुड़े लोगों पर भी कार्यवाही की जावे चाहे वह कोई भी उसे छोड़ा नही जावे । नारीयो के मन मे जो डर है उसे किसी भी हालत मे निकालना ही चाहिऐ । एक नारी जगत-जननी भारतमाता है जो माँ,बहन,बेटी व पत्नी होती है । 
भारत में स्त्री का जीवन काला पार्क हर पल इस कोशिश में बिताती हैं कि हमें किसी अंकित स्पर्श दुर्व्यवहार दुष्कर्म या हिंसा का शिकार ना पड़ जाए डर हमारे जीवन का मूल मंत्र बन गया है ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !