धर्म की राजनीति पर बड़ा फैसला !

नेता राजनीति में धर्म का इस्तेमाल बंद कर देंगे तो नफरत के बयान खुद-ब-खुद बंद हो जाएंगे 
"ऐसा--कहा सुप्रीम कोर्ट ने
आज का सत्यवादी की ब्रेकिंग न्यूज
हेट स्पीच मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख दिखाया है सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब राजनीति और धर्म अलग अलग हो जाएंगे नेता राजनीति में धर्म का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे तब इस नफरत फैलाने वाली बयानब दाखिल कोर्ट जी अपने आप खत्म हो जाएगी हेट स्पीच मामले में आदेश के बावजूद सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर दाखिल कोर्ट की अवमानना याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नाग रत्ना की पीठ ने इस पर ना केवल कड़ी टिप्पणी की बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेई के भाषणों का भी हवाला दिया जस्टिस रागनी नाग रत्ना ने कहा कि दूरदराज से तो उन्हें सुनने के लिए आते थे और आज आज शाम आ जाए सामाजिक तत्व नफरत फैलाने वाले भाषण दे रहे हैं लोगों को खुद को संयमित रखना चाहिए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आखिर कितने लोगों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई की जा सकती है इससे बेहतर तो क्या होगा कि लोग जैसन करते कि वह किसी भी नागरिक समुदाय का अपमान नहीं करेंगे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अवमानना याचिका में कहा गया है कि कई राज्यों में जांच एजेंसियां हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर रही करने में विफल रही है इस पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर दिन सार्वजनिक में जॉब पर असामाजिक तत्व इस तरह के भाषण दे रहे हैं जिससे दूसरों की बदनामी हो रही है पीठ के ने मामले को 28 अप्रैल को सुनवाई के लिए तय किया है।
वर्तमान 2023 और 2024 राजनीति का एटीएम साल माना जा सकता है जिसमें राज्यों के चुनाव और केंद्र सरकार के चुनाव शामिल है इसी बात को मध्य नजर रखते हुए सभी आम नागरिकों को सलाह दी जाती है की पर धार्मिक स्थलों पर से अपना कार्यालय हटाकर आम पब्लिक कर के बीच चाय और अपनी बात रखें यदि ऐसे में माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जाती है तो आम जनता का यह फर्ज है कि वे अपना पक्ष माननीय अदालत में रख सकते हैं और उक्त आदेश का फैसला के विरुद्ध जो कारनामे हैं उनको पेश कर सकते हैं । कृपया धार्मिक स्थलों को राजनीतिक अखाड़ा ना बनना दे ना बनने दें है की अपील की जाती है ।
मान० न्यायालय से अपील है कि जैसा उक्त निर्णय लिया है वैसा ही "वोटो की राजनीति मे जातिवाद का उपयोग किया जा रहा है उसे भी बंद करवाने हेतु कोई ठोस कदम उठाया जाऐ तो बड़ी कृपा होगी ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !