सरकार कुछ भी कर सकती है ? "श्रीरामधुन"
सरकार कुछ भी कर सकती है अथवा कुछ भी करवा सकती है बस बहुमत होना चाहिए और इसी का लाभ उठाते हुए मोदी सरकार एक ओर धमाका हुआ है और वह है नोटबंदी का दूसरा थमाका ः।
चूंकि मोदी जी को इस तरह के आश्चर्यजनक एकाएक अचानक धमाका करने की आदत जो है । इसी धमाके मे दो हजार का नोट आज से बंद । 23 सित० तक समय दिया गया है ।
दो हजार का नोट जब से निकाला गया था उसी समय से विवादो मे घिरा हुआ था बस सियासत होना बाकी था वो भी खानापूर्ति कर दी ग ई ।
दो हजार के नोट के बारे सभी सभी लोगो ने अपने अपने मत दे दिऐ है किन्तु बुध्दिजीवि वर्ग ने अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही
अपने पहनने के कपड़े की तरह
नोट बंदी का चलन हो गया है । इस नोटबंदी से सरकार और पार्टी के लोगो कौ कोई फर्क नही पड़ेगा फर्क पड़ेगा तो मीडियम और विपक्षियों को ही पड़ने वाला है ।
मीडिया को हर तरफ से लाभ।
देश मे कुछ भी हो ।
पहले 500 1000 और अब 2000 के नोट पर बैन भारतीय रिजर्व बैंक ने 2009 मार्केट से बाहर करने का फैसला किया है रिजर्व बैंक के अनुसार 2000 का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा लेकिन इसे सरकुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा आरबीआई ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए क्लीन नोट पॉलिसी के तहत रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार शाम को बड़ा ऐलान किया इसमें कहा गया कि 2000 के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे यानी 2016 की नोटब नोट बंदी का फैसला 8 नवंबर 2016 की नोट बंदी से काफी अलग है कारण रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को अभी बंद नहीं किया है यह अभी भी बंद है और इसे लेने से कोई मना नहीं कर सकता रिजर्व बैंक के अनुसार अब 2000 के नए नोट की छपाई बंद कर दी गई है और रिजर्व बैंक धीरे-धीरे इन नोट को वापस लेकर आम लोग अपने पास रखें दो 2000 के नोट 30 दिसंबर 30 सितंबर तक किसी भी बैंक में जमा कर सकते हैं इससे आप लोगों को पिछले नोटबंदी की तरह परेशान नहीं होना पड़ेगा और वे अपने पास रखे 2000 के नोट के बाद अब भी कर सकेंगे आरबीआई ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि ₹2000 के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए क्लीन नोट पॉलिसी के तहत रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है ।
संस्थापक-सम्पादक-काउसंलर
Informative 👍
ReplyDelete