कानून या नियम ऐसे बनाऐ जाये जिसमे बचने की गुंजाइश ना हो ! श्रीरामधुन

आज की सम्पदकीय
आज का सत्यवादी-आर्यवंश
30 जून 2023
कानून या नियम ऐसे बनाऐ जिससे
बचने की गुंजाइश ना हो अथवाना ही उसका उपयोग गलत ना हो । ऐसा होने पर लोगो को भय व्याप्त हो और उसका सही- गलत का लाभ कोई भी अपराधी ना उठा सके ।
   अभी तक जो भी कानून बने है उसमे अधिकांशतया लोग बच निकलते और निर्दोशो को फंसा दिया जाता है उन सभी मे संशोधन की आवश्यकता है । 
      कोई कानून पास हुआ ही नही उसको तोड़ने के नियम पहले आ जाते है । चूंकि कानून बनाने वाले भी कोई भगवान नही है अर्थात इंसान ही होते है और इंसान से भी गलती हो सकती है ऐसा मानना है।
कानून को बनाने वाले हो या नियम
बनाने वाले वे सब पढ़े-लिखे विध्वान शिक्षाविद, कानूनविद होते है लेकिन यह जरुरी नही कि वे ईमानदार हो । और हाँ यदि पैनल हो तो ईमानदारी जरूर दिखेगी ।
     सरकारी योजनाओं मे तो गलती ही गलती होती है चूंकि इसके निर्माता क्रपसन होता है चूंकि नेता
और अधिकारियों की मिलीभगत होती है । हर योजना आमजनो के हितो के लिऐ बनाई जाती है उसमे पाई जाने वाली त्रुटियों का भंडार रहता है ।
    अतः ऐसी स्थिति मे सरकारी योजना हो चाहे कानून , नियम लागू करना हो उसमे किसी भी प्रकार की त्रुटिया होना ही नही चाहिए ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
प्रधानसम्पादक

     

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !