राजनीति और जंग मे सब जायज है -
" राजनीति और जंग मे सब कुछ जायज़ होता है " -
इसका मतलब यह नही है कि काग्रेसी लोग या अन्य विपक्ष पार्टी के लोग अपने घर परिवार मे रहने वाली महिलाओं से लाड़ली बहना के अंतर्गत भाजपा से 1000 अथवा 1500/- ले । यह सरासर गलत है जबकि होना यह चाहिए कि वे इसे ना ले बल्कि उसे लेने से मना करे और जिसने ले लिऐ है उसे
वापिस करने हेतु मुहीम चलाऐ और पैसे वापिस करवाऐ तो - वर्ष 2023
का चुनाव मे जीत निश्चित है चूंकि म०प्र० सरकार के पास इतना पैसा नही है और ना ही देने की स्थिति है फिर चुनाव मे हारने के डर से ऐसा कर रही है जो नियम विरुद्ध है । माना कि राजनीति मे सब जायज़ है
वर्तमान समय बदल चुका है किन्तु
कहावते,मुहावरे लोकायुक्तिया
अभी भी जीवित है और उनका प्रयोग किया जा रहा है ।राजनीति मे भी कुछ ऐसा चल रहा है । समय बदल गया किंतु कहावते नही बदली और ना ही बदल सकती है । आज राजनीति पैसो वालो की है ,गुण्डों की है । आज जितने भी लोग राजनीति मे शामिल है वे सब के सब पैसा कमाने के लिऐ आऐ है उन्हे देश या आमजनता की कोई चिंता नही है । राजनेता अपने जेब से कुछ भी खर्च नही करता इतिहास इसका गवाह है । आम- जनता के पैसो का दुरुपयोग करने
वालो को मोदी जी नही छोड़ने वाले
है वह चाहे कोई भी है । सर के उपर
कच्चे धागे की तरवार लटक रही है फिर भी लोग डर क्यो रहे है इसी का नाम राजनीति है ।
लेखक-आलोचक -काउसलर
Comments
Post a Comment