समय की डोर कमजोर होनै के संकेत!

"समय की डोर घिसते घिसते कमजोर होते जा रही है "
        समय अपनी गति से चल रहा
है किन्तु इंसानो को यह महसूस हो रहा है समय तेजी से गुर रहा है जबकि हकीकत यह है कि हमारे जीवन का समय कम होता जा रहा
है । हम समझ रहे है कि अभी बहुत
समय है आज का काम कल पर और कल कभी आता नही है,यह भूल जाते है । इसलिए मेरा कहना है कि समय बहुत ज्यादा कीमती है और एक एक क्षण का सदुपयोग करे तभी हम समय से जीत सकते है । चूंकि हमारे जीवन बहुत से अधूरे कार्य है जिन्हे पूरै करने है ।बहुत सी जिम्मेदारीया है उन्हे भी निभानी है । अधूरे कार्य और जिम्मेदारीयो के लिऐ समय बहुत ही कम है अतः एक भी क्षण व्यर्थ
ना गवाऐ यही समय की मांग है । "खाली दिमाग शैतान का घर" को समझे और उस खालीपन का सही उपयोग करे ।
      एक बच्चा जब इस दुनिया मे आता है उससे इंसान को सबब सीखना चाहिए । जब बच्चा गर्भ मे आता है वही से उसका भाग्य लिखना शुरु होता है और नो माह अच्छी अच्छी शिक्षा दी जाती है और वह जो जो ग्रहण करता है वह  बाहर आते ही भूलने लगता है और भगवान की बनाई इस सुंदर मनमोहक दुनिया को देखकर मन-मोहित हो गया और भगवान की ग ई नसियत को धीरे घीरे भूलने लगा और भगवान की लिखी तकदीर को चुन्नोत्ती देते हुऐ स्यंम भाग्यविधाता बनने हेतु अग्रसर होने लगा और 9 माह की नसीयत भूल गया ।
बाल्यावस्था मे धीरे धीरे सब कुछ सीखते हुऐ युवावस्था को पार करता हुआ ,बाल बच्चों सहित स्वयं बुढ़ापा की ओर वढ़ता है और उसी अवस्था का हो जाता है और बच्चो जैसी हरकते करने लगता है ।
घर वालो के लिऐ बोझ बन जाता है  । 
जबकि सबको मालुम है फिर वृध्दो को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसी वजह से ट्रस्ट द्वारा "मां आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ ट्रस्ट टीला जमालपुरा भोपाल द्वारा "डे केयर सेंटर " खोला गया किंतु शासन की अनदेखी के कारण यह ट्रस्ट सही दिशा नहीं पकड़ पाया?   सामाजिक न्याय एवं निशक्त
 जन कल्याण विभाग भोपाल में  इस केंद्र को चलते हुए लगभग 20 साल हो चुके हैं किंतु  सरकार उपेक्षित होने के कारण मै इस एरिया मे रहने वाले  लोगो की सेवा नहीं कर पा  रहा है किंतु हर साल एक नई सेवा ज़रूर प्रदान की जाती है इस साल की सेवा टेलीफोन मोबाइल फ्री सेवा और दीपावली के समय पर वृद्धजनों को सप्ताह में एक दिन भोपाल की सैर करने की व्यवस्था शुरू की गई है । सहयोग तो कोई दे नहीं रहा है किंतु किसी से उधार लेकर यह व्यवस्था चालू करने की व्यवस्था की जा रही है । और उन लोगों से निवेदन किया जा रहा है । जो इस कार्य में सहयोग देने की स्थिति में है । कृपया आपसे विनती है कि अपने घर में रहने वाले बुजुर्गों को  किसी भी प्रकार से परेशान ना किया जाए और  उनकी सेवा की जाए तो आपका और आपके बच्चों का भविष्य उज्जवल  होगा ऐसा मानना है गुरुजी सत्यवादी श्री रामधुन जी टिलेश्वर महाराज भोपाल का ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
लेखक-आलोचक-संचालक 
डे केयर सेंटर टीलाजमालपुरा भोपाल म०प्र०

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !