समुन्दर के पानी की जैसे समस्याऐ !
भी होती है जो नमकीन तो होती है किन्तु कभी समाप्त होती ही नही है । अब इस नमकीन को मीठा कैसे बनाऐ , कैसे अपनी समस्याओं का हल किया जाये ?
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
जी टीलेश्वर माहराज भोपाल जो
वर्तमान समय मे अज्ञातवास भ्रमण के दौरान हुई संक्षिप्त चर्चा से आम जनता को अवगत कराते है उनसे की गई बातो का सार प्रस्तुत है उनके अनुसार आज सभी इंसान अपनी ही बनाई समस्याओं से ग्रसित है और निदान भी उसी को करना है । आज समुद्र के खारे पानी मे एक समस्या नही ढेरो समस्याओ का जाल हे जो जी का झंझाल है । जितना बड़ा समुद्र है उतना ज्यादा पानी है । मनुष्य के जीवन मे भी उतनी ही समस्याएं है जैसे समुद्र का पानी कभी समाप्त नही होने वाला है ठीक उसी प्रकार से मनुष्य की समस्या भी है जो कभी समाप्त नही होने वाली है । रहा खारे पानी का सवाल तो- जब पानी समुद्र मे रहेगा वह खारा ही रहेगा । उसे बाहर निकालकर पीने के योग्य या अन्य अन्य किसी काम मै लिया जा सकता है । यह काम मनुष्य अपने कर्मो से कर सकता है। ऐसे ही कर्मो को सुधारने का हल बतलाने का प्रयास किया "एक को साधो तो सब सध जाऐगे " ऐसा उपाय बतलाया है । इस साल 2023 के समापन और 2024 आने की तैय्यारी की पूर्व संध्या पर मुबारकबाद के साथ प्रस्तुत किया है । उम्मीद है कि आमजनता इसका लाभ उठाऐगें -
* हमेशा सकारात्मक सोच अपने मन में नकारात्मक ऊर्जा को पैदा न होने दें और यदि कोई नकारात्मक ऊर्जा कहीं से प्रभावित होकर आपके मन में स्थान बना रही है तो तुरंत उसे हटाने का प्रयास करते रहें
* किसी की भी बुराई करने से बचे अर्थात जहां पर भी भीड़ इकट्ठी हो या उस जगह ज्यादा लोग हो अथवा चार-पांच लोग बैठे हो , वहां पर किसी की अनुपस्थिति में उसकी बुराई की जा रही है तो वहां से तुरंत हट जाएं या उस बात पर ध्यान ना दें फिर भी यदि वहां से नहीं उठ पाते हैं तो पहले उसे अमुक व्यक्ति जिसकी बुराई चल रही है ,उसमे कुछ अच्छाइयां भी होगी उसे जरूर बीच-बीच में बोलते रहे कि अमुख व्यक्ति में 100 बुराइयां तो है लेकिन उसकी कुछ अच्छाइयां भी है जो सभी बुराइयों के ऊपर भारी पड़ती है ऐसा बोलकर बात को समाप्त करने की कोशिश करते रहना चाहिए ।
* अच्छे दिन की शुरुआत इस तरह से करें -
* सर्वप्रथम सुबह-सुबह उठकर सूर्य भगवान को प्रणाम करें उसके पश्चात घर में जितने भी बड़े छोटे बुजुर्ग आदि आदि लोग हैं उपस्थित हैं उनके यथा योग प्रणाम करें ।
* सुबह-सुबह किसी भी बात पर नाराज ना हो अप -शब्द ना भूले और सबसे खुश होकर मजाक में कोई भी बात को समझने का प्रयास करें ।
* सुबह-सुबह चाय और नाश्ते पर किसी से भी, सभी लोगों से अच्छी-अच्छी बातें करें और जो व्यक्ति आपकी बात नहीं सुनता है, उसे अनदेखा करें, इग्नोर करें । चाय पीते समय ,नाश्ते करते समय ,खाना खाने के बाद उस व्यक्ति को तथा ईश्वर को जरूर धन्यवाद दें जो इसका हकदार है ।
* घर से बाहर निकलते समय जब आप अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते है और अपना कदम बढ़ाते है तो आगे ही बढ़ते ही जाना चाहिए । इधर-उधर तया पिछे मुड़कर कभी नही देखना चाहिए ।
* ठीक इसी प्रकार से जब हम अपने गंतव्य पर जाते है और वापस लौटते हैं तो कम से कम निर्धारित समय से कुछ देर रुके । ठीक इसी तरीके से वापस आना चाहिए । घर में आते ही मुस्कुराहट के साथ घर में प्रवेश करें लोगों का यथा योग प्रणाम करें हाथ मुंह धोऐ और आराम करें ।
* समय का ध्यान रखें समय का ध्यान रखने का आशय यह है कि आपको हर कार्य को समय पर करना चाहिए समय बहुत अमूल्य है इसका सदुपयोग होना चाहिए समय किसी को भी नहीं देना चाहिए यदि समय किसी को दे दिया है तो उसका पालन करना बहुत ज्यादा जरूरी है । किसी भी कार्य जो समय पर किया जाना है उसे पर फोकस करें और कोशिश करें कि उसे स्थान पर 5 मिनट पहले पहुंच जाए और उस स्थान को छोड़ने से पहले 5-10 मिनट उसी स्थान पर रहे ।
* रात्रि में सोने से पूर्व अपनी दिन भर की दिनचर्या को याद करते हुए सोने का प्रयास करे उसमें क्या-क्या गलती हुई है उसको आने वाले समय में सुधार करने बाबत दृढ़ संकल्पित होना चाहिए ।
* दिनभर की दिनचर्या के हिसाब से हमें सभी कार्य करना चाहिए इसकी जानकारी के लिए आप किसी अच्छे सलाहकार से सलाह लेकर दिनों के हिसाब से पूजा पाठ करें, रंगों का इस्तेमाल करें क्या करना है क्या नहीं करना है ? इस बात पर गौर करें अप इन कार्यों के करने से आपको मानसिक शांति प्राप्त हो रही है या नही ?
* गुरुजी सत्यवादी श्री रामधुन का नव वर्ष 2024 की पूर्व संध्या पर यह लेख प्रसारित किया जा रहा है। कृपया इसका अनुसरण करें तो आपका यह साल बहुत अच्छा बीतेगा । और खास तौर से एक बात और बताना चाहता हूं कि इस वर्ष उन उन लोगों की शादी होगी जिन-जिन लोगों की शादी अभी तक नहीं नहीं हो पाई है । शादी कराने वाले गणेशजी इन्ही लोगो पर पूरे वर्ष प्रशन्न रहेगे । ऐसे लोग बुधवार के दिन गणेश भगवान की अर्चना भूजन पूजन कर लड्डू का भोग प्रसाद चढ़ाएं और एक ही मनो- कामना मांगे वह शादी होने की मंगल कामना करे 3 महीने के अंदर में शादी तय हो जाएगी। ऐसा वादा किया जा रहा है गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन के द्वारा जो अपने अज्ञातवास में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं और अभी तीन माह तक ऐसे ही लोगों के लिए दुआ प्रार्थना करेंगे ।साथ ही साथ सरकार के खिलाफ यह अज्ञातवास में जीवन व्यतीत कर रहे है ।
जो भी व्यक्ति अपने उन बच्चों की जिनकी शादी नहीं हो पा रही है । यदि 3 महीने के अंदर में शादी हो जाती है तो उन्हें गुरुजी का आशीर्वाद लेने भोपाल अवश्य पधारे ।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
लेखक-आलोचक-काउंसलर-
संपादक-संस्थापक- अध्यक्ष
माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल म०प्र०
Comments
Post a Comment