भारतीय वोटर्स की जमीनी हकीकत !

" भारतीय वोटर्स की जमीनी हकीकत" से रुबरू कराने पहले उन लोगो के बारे मे  बतलाया जाना जरुरी है जिनको उन्होने  अपना बहूमूल्य वोट दिया है ।
    वोट लेने वाले सभी पार्टी के नेता लोग 04 जून के रिजल्ट के आने की खुशीयो मे तराबोर जश्न मना रहे है । शराब और शबाब का मजा उठा रहे है तो वही कुछ लोग तीर्थ यात्रा मे पिकनिक लाँग डूआईव पर चले गये है तो कुछ लोग पूजा-पाठ के द्वारा रुठे भगवान को मनाने मे लगे हुऐ है तथा अनेको प्रकार की मिन्नतें, उपहार चढ़ावा करने मे कोई भी कसर नही छोड़ रहै है । तो वही हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एकान्तवास मे चले गये है और साधना मे लीन रहेगें । मैने भी सरकार के विरुद्ध अज्ञातवास मे रह रहा हूं । यह अज्ञातवास का 7 वां माह चल रहा  8 ता० के बाद 8 वाँ शुरु हो जाऐगा । अज्ञातवास क्यो काटा जा रहा है इस संबंध मे मैने अपने ब्लाँगरपोस्ट फैसबुक मे लिखकर डाले है । श्री मोदी जी इस समय कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे है तो वे अध्यात्म का सहारा ले रहे है । उनके कार्य सराहनीय है फिरभी कही ना कही बहुत बड़ी चूक उनसे हुई है जिसका पश्चाताप हेतु भगवान से मिन्नते मांगते हुऐ साधना की बात कर रहे है ।
     दूसरी तरफ वोटर्स इस भीषण गर्मी मे अन्न और जल नही मिलने के कारण परेशान है । भूखे प्यासे एक टाइम खाना खा रहे है । रोजाना क्राइम दर मे बढ़ौत्री हो रही है तो कही कही चोरी -चकारी बलात्कार,खून-खराबा,डकैती, आगजनी,राहजनी,नक्सली मुठभेड़
की घटनाएं हो रही है । ऐसे मे हमारे देश के पी एम सब छोड़-छाड़ कर तपस्या कर इतिहास बना रहे है ।
क्या उचित कार्य है बतलाऐ आमजनता ? अभी 01 जून का अंतिम चुनाव होना शेष है । अभी कुछ नही किया तो 05 साल का लंबा समय तय करना होगा ? ये दोनो बाते मीडिया अपने प्लेटफार्म पर बढ़ा चड़ाकर बतला रही रही है।
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन
लेखक-आलोचक-काउंसलर

Comments

Popular posts from this blog

दिलिप बिल्डकाँन के कर्मचारी अर्पित कुंवर का निधन !

28 जून 2024-श्रृध्दाजली दिवस !

आज के इतिहास मे 16 जून 2024 का विशेष महत्व !