मूक प्राणी,जानवर,पशु-पक्षीऔर इंसान
मूक प्राणी पशु-पक्षी और इंसान !
मूक प्राणी जिसमे पशु-पक्षी और अन्य जीव- जन्तु की अधार शिला , जीवन दिन-चर्या प्रकृति और मनुष्य पर होती है अतः कुछ कटु सत्य है जिसे समझना बहुत जरूरी है बतला रहे है श्रीरामधुन-
संसार भर के जितने भी जीव
जन्तु होते है वे सब के सब प्रकृति पर निर्भर रहते हुऐ अपना जीवन-
यापन करते हुऐ शदियो से जीते आ रहे है ।
मनुष्य और पशु-पक्षी -
मनुष्य कुछ चीजों के बारे में सोच सकते हैं और अपनी सहज प्रवृत्ति बुद्धि और तर्क से प्रेरित होते हैं पशु कर करने में असमर्थ होते हैं और केवल अपनी सहज प्रवृत्ति से प्रभावित प्रेरित होते हैं मनुष्य दो बात है अर्थात व दो पैरों पर चढ़ता है जानवर जो पाया है यह चार पैरों से चलता है ।
जानवर और मानव
जानवर इंसानों से इस महीने में भिन्न है कि वह या तो अपनी मर्जी का वातावरण के अनुकूल ढाल जाते हैं या मर जाते हैं इसके अलावा वे केवल अपने अस्तित्व के लिए ही उपभोग करते हैं मनुष्य में विज्ञान का अवस्था आविष्कार किया है और कई तरीके बनाए हैं कि ताकि वे बरसों तक ग्रह पर जीवित रह सके
पक्षियों का महत्व हमें भोजन औषधि उर्वरक और मजबूत गीत प्रदान करते हैं वे पर आकर की की एक बड़ी वजह है इसके साथ-साथ मनोरंजन के विभिन्न स्रोतों के रूप में भी उपयोग किया जाता है और बहिनी कारण फसल कीटों को नष्ट करके जब नियंत्रण में भी हमारी सहायता करते हैं ।
मनुष्य पशु और पक्षियों को क्यों पालते हैं ?
पशु और पक्षी मानव मानव को मां और लोगों के परिवहन में मदद करते हैं और विभिन्न प्रकार की कृषि में मदद करते हैं गाय बकरी और भैंस दूध और बतक प्रदान करते हैं मुर्गियां एंड और मांस दुकान करती है और फिर खाली प्रदान करते हैं।
मनुष्य कौन-कौन से पशु पालते हैं
वर्तमान समय मे आज के इंसान ज्यादातर कुत्ते पालते और अपनी औलाद से ज्यादा प्यार व देखभाल करते है । इसके अलावा गाय बकरी और भैंस और बतक मुर्गियां आदि आदि पालते रहते हैं । जिससे दूध ,अण्डे और मांस का सेवन करने के उपयोग मे आते है किन्तु कुत्ता ऐसा जानवर नही है फिरभी सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान मे रखते हुऐ पालते है । पशु और पक्षी मां मानव को माल और लोगों के परिवहन में मदद भी करते हैं और विभिन्न प्रकार की कृषि में मदद भी करते हैं ।
कुछ जानवर ऐसे होते जिनको पालने के लिऐ सरकार द्वारा मनाई है तो कुछ के लिऐ धर्म शास्त्र तो ज्योतिष द्वारा मनाई है । कुत्ता पालने वालो के घर परिवार वालो मे किसी एक व्यक्ति की अकाल मृत्यू
जरुर होती है यह मानना है -
गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन का । इस बात स्वयं उन्होंने सर्वे कराया है जिसका निष्कर्ष निकाला है । अतः कुत्ते का,तोते को पालना शुभ भी है अशुभ ज्यादा है । इसका प्रभाव आप स्वयं पता लगा सकते है और लोगो को बतला सकते है,बोल सकते है ।
" ज्योतिर्विद "
लेखक-आलोचक-काउंसलर- अध्यक्ष-संस्थापक-संपादक -
Comments
Post a Comment