म०प्र० सरकार ,गरीबो की सरकार ..!
म० प्र० सरकार जब से छत्तीसगढ़ सरकार से अलग हुई है तभी से मुफलिसी के दिन व्यतीत कर रही है। इसके बहुत से कारण है जिन पर सरकार को ऐसे हालातो से गुजरना पड़ा है वो तो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भगवान भला करे कि उन्होने अपने कन्धो पर भार उठा रखा है और यहां की सरकार यथायोग्य मदद् कर रहे है । अन्यथा म०प्र० की हालत आज और भी ज्यादा खराब होती है । अब ऐसे मे सरकार चलाना और पार्टी को खुश करना बहुत ही टेढ़ी खीर पर भी सरकार चल रही है । इसी वजय से सरकार ने अनेको घौषड़ाऐ करनी पड़ी जो पूरी ही नही हुई । अब उन्ही योजनाओ मे से एक योजना पर आपका ध्यान आकर्षित करवाया जाता है और वह है बुजुर्गों हेतु चलाऐ जाने वाली योजनाएं है जिसपर केन्द्र सरकार ने अनेको स्कीम चलाई और उसका जिम्मा सामाजिक न्याय विभाग को सोपा गया । सामाजिक न्याय विभाग वैसे भी भ्रष्टाचार के नाम पर बहुचर्चित रहा है । म०प्र० मे एक अनूठी वृध्दजनो की स्कीम चलाई जिसमे सरकार को अत्यधिक लाभ होगा । इसमे जो भी प्रवासी परिवार है और विदेशो मे नौकरी करते है और अपने आश्रित मा-बाप को अपने पास नही रख सकते है उनके लिऐ एअर-कंडीशनर वृध्दा