Posts

Showing posts from July, 2023

"ऊगता सूरज और डूबता सूरज का नजारा..."श्रीरामधुन"

Image
मन की बात मन मे रह गई और उगते सूरज और  डूबते सूरज का नजारा आपको बीते जीवन की  याद दिला रहा है । जो आपकी की ग ई गलतियो को सुधारने का अवसर दिखा रही है कि अभी भी आपके पास कुछ समय बचा है अपनी गलतियो के लिऐ क्षमायाचना करने के लिऐ ।      समय बीतता जा रहा है और धीरे धीरे,चुपके चुपकै झरोकै की झिरियों मे मौत का साया दिखाई देने लगा है और ऐहसास होने लगा है कि जीवन की बिदाई का समय आ रहा है ।      इस जीवन की गलियों मे ना जाने कितनी यादे छुपी हुई है वे भी याद आने लगी है । बरसात के समय मे पानी मे बार बार भीगना और गपनी खेल खेलना अनायास याद आना बीते दिनो का खेल याद आना जो जीवन का महत्त्वपूर्ण हिस्से से कम नही है । गपनी खेल इस प्रकार का होता था - इस खेल मे एक नुकीली लकड़ी होती है जिसे हमे जोर से जमीन गपाना गाड़ना पड़ता है । यह प्रक्रिया हमे बार बार करना पड़ता है और आगे बढ़ते रहना है । जहां पर लकड़ी नही गढ़ा पाते थे वही हार जाते थे और  हमे एक पैर से लगड़ते हुऐ ,जहां से शुरू हुऐ थे वापिस लौटना पड़ता था । फिर दूसरे को मौका मिलता था। फिर तीसरे को ,चौथे और आखिरी खिलाड़ी को और खेल समाप्त ।       इस खेल का आ

1 अगस्त 2023 का अंक ज्योतिष फल - "श्रीरामधुन"

Image
कल-आज-कल मे आज का                        ज्योतिष्य          01 अगस्त- 2023               मंगलवार                   का    आज का अंकज्योतिष्यफल 1* मूलांक 1 वाले आज आप स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें खान-पान पर नियंत्रण रखें पेट के रोग से संबंधित शिकायत हो सकती है आज आपका दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा कार्यक्षेत्र या व्यापार वर्तमान आपके अनुकूल ही रहेगा 2* मूलांक 2 वाले आज आपका स्वास्थ्य मौसम बदलते मौसम के कारण प्रभावित हो सकता है अतः खान-पान पर नियंत्रण रखें आज आप अत्यधिक उत्साहित रहेंगे कार्यक्षेत्र व्यापार बात मान आपके अनुकूल रहेगा मन प्रसन्न रहेगा नई जिम्मेदारी से प्राप्त हो सकती है दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी 3* मूलांक 3 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा विद्यार्थियों के लिए सफलता वाला दिन है व्यापारिक प्रतिस्पर्धा से दूर रहें आज आपका दिन बहुत अच्छा है कार्यक्षेत्र व्यापार में आपका भाग्य आपका साथ दे रहा है नई जिम्मेदारी आपको मिल सकती है एक एकाग्रता बनाए रखें 4* मूलांक 4 वाले आज आपका स्वास्थ्य मिलाजुला असर देने वाला हो सकता है कार्यक्षेत्र व्यापार वाधवाना आपके अनुक

01अगस्त का इतिहास-वर्ल्ड वाइड वेब दिवस - "श्रीरामधुन"

Image
    कल-आज-कल के इतिहास मे                    आज            आज का इतिहास आज के दिन आज की तारीख 01 अगस्त के दिन मे इतिहास मे कौन-कौन सी घटनाऐ घटित हुई थी तथा  आज के दिन कौन कौन महान पुरुष जन्मे थे और कौन-कौन व्यक्ति का निधन हुआ था उन सबकी जानकारी समान्य ज्ञान हेतु अति आवश्यक है, बतला रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन -टीलेश्वर माहराज,टीलाजमालपुरा भोपाल जो ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री" है * 01 अप्रेल आज के दिन इतिहास मे ऐतिहासिक घटनाओ  का विवरण दिया जा रहा है जो निम्ना- लिखित है :- 1* 1 अगस्त 2012 फिलिपिन ताइवान तथा चीन में कोसा होला तूफान में 82 लोगों की मौत हुई तथा डेढ़ लाख लोग बेघर हुए 2* 1 अगस्त 2008 अंतरष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बोर्ड ने भारत के विशेष निगरानी समझौते को हरी झंडी दी 3* 1 अगस्त 2006 जापान ने दुनिया की पहली भूकंप पूर्वी चेतावनी सेवा शुरू की 4* 1 अगस्त 2000 को ईरान में महिलाएं भी इमाम बनी । 5* 1 अगस्त 1995 हल दूरबीन ने सनी के एक और चंद्रमा की खोज की 6* 1 अगस्त 1995 प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने विजाग स्टील प्लांट राष्ट्र को समर्पि

धर्म और आस्था के नाम से भोपाल सबसे आगे - श्रीरामधुन

Image
"धर्म और आस्था के नाम मे भोपाल सबसे आगे है " यह  एक ऐसी खबर है सबको चौका देती है या  नही  समझ मे नही आता ,   समझ मे यह आता है कि आखिर इसकी  जरूरत क्या थी इस 20 हजार  करोड़ रु०  खर्च कर दिया जाये । ये  राजनीति मे आखिर चल क्या रहा है  ? लोगो की धार्मिक भावनाओं को आघात् कर वोटो की राजनीति कार्य सराहनीय है :-         राजनीति और धर्मनीति दोनो अलग अलग चीजे है । हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है जहां सभी धर्मों को मानने की परम्परा रही हे तो सरकार सिर्फ एक ही धर्म का सपोर्ट किस अधार पर कर रही है और वो भी अपने ही कार्यकर्ताओं को लाभ कैसे पहुंचा सकती है । चलो इस बात को छोड़ देते है तो जनता के पैसो का खर्च किस आधार पर कर रही है । सरकार के पास अनेको प्रकरण पेडिंग मे है उन धार्मिक संस्थाओं को अनुदान ना देते हुऐ मंदिरों पर इतना खर्च करने के पीछे कोई ना कोई सरकार का उद्देश्य छुपा है उसे भी आमजनो को बताना चाहिए ।  आज की ब्रेकिंग न्यूज़ चुनाव से पहले बनेंगे तेरा हजार करोड़ के 21 मंदिर कॉरिडोर इन में 11 मध्य प्रदेश के 2024 होगा धार्मिक साल शुरुआत अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से होगी । * ओमकारेश्वर मे

काला कानून,काला न्याय,काली पट्टी के करीब "श्रीरामधुन "

Image
देश में कानून व्यवस्था की और किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। हमारा जो संविधान है उसमें काफी हद तक संशोधन होना है क्योंकि मौजूदा कानून जल्दबाजी में बहुत कम समय में एक टीम वर्क के द्वारा तैयार किया गया था ।  कानून उस समय के वर्तमान समय को देखते हुए बनाया गया था ।  समय बदलते रहा किंतु कानून नहीं बदला और ना ही इस तरफ किसी ने ध्यान दिया । मांग करने वाले कानून  बनाए जाने की मांग करते रहे लिखने वाले लिखते रहे किसी ने भी ध्यान नही दिया । विधि निर्माता और नेताओं तथा अफसरों ने उसी में से रास्ता निकाल निकाल कर उसे बेसुरा बना दिया और स्थिति बद से बदतर बदतर हालत में पहुंच गई न्याय की आंख में काली पट्टी बांधकर न्याय पर भी चश्मा पहना दिया।         आज मुझे अपने कर्मों के अलावा किसी पर भी विश्वास नहीं है और ना ही किसी देवी देवता पर विश्वास है जो मेरे कार्य को पूरा करने यहां इस लोक में आएंगे ।जो कुछ भी करना है वह मुझे ही करना है । मेरे कर्मों के द्वारा ही करना है ।मैं अपने कर्मों के आधार पर हमेशा अपडेट रहता हूं । अपडेट करते रहता हूं । अपने कर्मों को अपडेट करते रहता हूं। क्योंकि

31 जुलाई का अंकज्योतिषफल ! "श्रीरामधुन"

Image
कल-आज-कल मे आज का                        ज्योतिष्य          31- जुलाई - 2023               सोमवार                   का    आज का अंकज्योतिष्यफल 1* मूलांक वालों ने आज आपका स्वागत सामान्य रहेगा आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा कार्यक्षेत्र व्यापार बांसवाड़ा आप मैं आपको भाग्य का साथ मिलेगा नई जिम्मेदारी मिल सकती है एकाग्रता बनाए रखें 2* मूलांक 2 वाले आज आपका स्वास्थ्य मौसम के कारण प्रभावित हो सकता है परिवार का सहयोग मिलेगा दंपति जीवन बता रहे कि आज आपका दिन मिलाजला कर देने वाला होगा आज के दिन कोई भी विशेष कार्य ना करें तो अति उत्तम होगा 3* मूलांक 3 वाले आज आपका स्वास्थ्य गले से संबंधित तकलीफ से गुजरता है आज आपका दिन मिलाजुला असर देने वाला होगा कार्यक्षेत्र और व्यापार वर्तमान आपके अनुकूल कम ही रहेगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें मेहनत से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी 4* मूलांक 4 वाले घर परिवार में किसी के स्वास्थ्य खराब होने के कारण आज आप मानसिक टेंशन युक्त रहेंगे आज आपका दिन सामान्य रहेगा आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें नई योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें 5* मूलांक 5 वाले आज आपका स्व

31 जुलाई का इतिहास"विश्व हाँट चाँकलेट दिवस" ! श्रीरामधुन !

Image
कल-आज-कल के इतिहास मे                    आज            आज का इतिहास आज के दिन आज की तारीख 31 जुलाई के दिन मे इतिहास मे कौन-कौन सी घटनाऐ घटित हुई थी तथा  आज के दिन कौन कौन महान पुरुष जन्मे थे और कौन-कौन व्यक्ति का निधन हुआ था उन सबकी जानकारी समान्य ज्ञान हेतु अति आवश्यक है, बतला रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन -टीलेश्वर माहराज,टीलाजमालपुरा भोपाल जो ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री" है 31 जुलाई की विशेष घटनएं वर्ष 1933 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम छोड़ा था 1940 में स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह का निधन हुआ था वहीं 1948 में कोलकाता में पहली राज्य परिवहन सेवा की स्थापना हुई थी 1980 31 जुलाई के दिन हिंदी फिल्मों के महान प्लेबैक सिंगर मोहम्मद रफी का निधन हुआ था * 25 अप्रेल आज के दिन इतिहास मे ऐतिहासिक घटनाओ  का विवरण दिया जा रहा है जो निम्ना- लिखित है :- 1* 31 जुलाई 2014 विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पश्चिम अफ्रीका में इबोला से 57 से अधिक लोगों की मौत हुई 2* 31 जुलाई 2012 प्रोफेसर अशोक सेन पहली यूरी मिल्नर फंडामेंटल फिजिक्स प्राइस के नौवें विजेता वह में से एक वि

30 जुलाई 2023 का अंकजोतिषफल "श्रीरामधुन"

Image
कल-आज-कल मे आज का                        ज्योतिष्य          30 जुलाई - 2023               रविवार                   का    आज का अंकज्योतिष्यफल 1* मूलांक 1 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा आप लोगों को विवाह का प्रस्ताव पारित होगा आज का दिन सामान्य रहेगा कार्यक्षेत्र व्यापार वातावरण आपके अनुकूल रहेगा नई योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें 2* मूलांक 2 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा सामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा कार्यक्षेत्र व्यापार में बांसवाड़ा आपके अनुकूल रहेगा साथियों का सहयोग मिलेगा अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा कि नहीं होगा ऊपर कार्य आरंभ कर सकते हैं 3* 3:00 आज आपका स्वास्थ्य मौसम के गड़बड़ी के कारण प्रभावित हो सकता है परिवार का सहयोग मिलेगा आज आपका दिन मिलाजुला असर देने वाला रहेगा कार्यक्षेत्र व्यापार वाधवान आपके पास में है नहीं है बाधाएं उत्पन्न होंगी नई योजनाओं पर कार्य ना करें 4* मूलांक 4 वाले आज आपके का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा दिन भी सामान्य रहेगा और व्यापार वाधवाना आपके अंकुर कम ही रहेगा कार्यक्षेत्र व

30 जुलाई का इतिहास - विश्व मानव निरोधक दिवस ! "श्रीरामधुन"

Image
   कल-आज-कल के इतिहास मे                    आज            आज का इतिहास आज के दिन आज की तारीख 30 अप्रेल के दिन मे इतिहास मे कौन-कौन सी घटनाऐ घटित हुई थी तथा  आज के दिन कौन कौन महान पुरुष जन्मे थे और कौन-कौन व्यक्ति का निधन हुआ था उन सबकी जानकारी समान्य ज्ञान हेतु अति आवश्यक है, बतला रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन -टीलेश्वर माहराज,टीलाजमालपुरा भोपाल जो ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री" है * 30  अप्रेल आज के दिन इतिहास मे ऐतिहासिक घटनाओ  का विवरण दिया जा रहा है जो निम्ना- लिखित है :- 1* 30 जुलाई 2012 आंध्र प्रदेश में एक रेलगाड़ी में आग लग जाने से 32 लोगों की मौत हुई और 27 घायल हुए थे 2* 30 जुलाई 2012 में ही भारत में पावर ग्रिड की बड़ी खराबी के कारण 300000000 लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा था 3* 30 जुलाई 2010 पश्चिम कांगो में स्थित बाड़ू प्रांत में बहने वाली कांगो नदी की शाखा कसाई नदी में एक नौका दुर्घटना में 140 लोग से ज्यादा मारे गए थे 4* 30 जुलाई 2010 चाइना नेहवाल को राजीव गांधी खेल रत्न तथा सुनील छेत्री फुटबॉल झूलन गोस्वामी क्रिकेट राजीव तोमर कुश्ती संदीप सिंह भाटी सहित

पूरा देश-प्रदेश महिलाओं के उत्थान पर जोर क्यो दे रहा है ? "श्रीरामधुन"

Image
वर्तमान समय में पूरा देश प्रदेश महिलाओं के उत्थान और लाभ देने के लिए इतना उत्सुक क्यों हैं यह बात आज तक आम बुद्धिजीवी वर्ग को समझ में नहीं आई है आज बुद्धिजीवी वर्ग इस प्रश्न की गुत्थी सुलझाना चाहता है आखिरकार महिलाओं को इतना प्रोत्साहित क्यों किया जा रहा है इस बात की पुष्टि चाह रहा है आज का बेरोजगार युवा वर्ग  ।    जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे राज सरकार अपना खजाना खोलते जा रही है हर प्रदेश की सरकारे अनेको प्रकार के  प्रलोभन दे रही है । आज की ही बात ले ले तो राजस्थान सरकार ने 100000 महीना कृषि श्रमिकों को प्रशिक्षण दे रही है तो वही 1150 वाली गैस टंकी ₹500 में दे रही है ।  सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की है जबकि वस्तु स्थिति यह है कि मध्यप्रदेश सरकार खुद कर्जे में डूबी हुई है लक्ष्मी लाडली योजना बहना लाडली योजना और वरिष्ठ महिलाओं के लिए वरिष्ठ पुलिस महिलाओं के लिए  दिन है  ।  प्रलोभन वाली योजनाएं जादू की गई हैं आज मध्यप्रदेश शासन में महिला पुलिस कर्मियों की रैली निकाली गई उन्हे अनेको प्रकार की  सुविधाओ की घोषणा कर स्कूटी

इतिहास हमेशा सच बोलता है ऐसा नही है, झूठ भी छिपाता है ! श्रीरामधुन

Image
"इतिहास हमेशा सच बोलता है ऐसा नहीं है झूठ भी छुपाता है " आज हम इसी बात पर एक लेख लिखकर यह बतला रहे है कि जो हम करते हैं वह तो अपनी जगह सत्य है ही किंतु समझने वाली और देखने वाली बात यह है कि हमने जो भी बोला है वह इतिहास में किस तरह के तरीके से पेश किया जाता है यह तो पेश करने वाला व्यक्ति ही बता सकता है इसी कारण से जो हम इतिहास में पढ़ते हैं वह जरूरी नहीं है कि वह सत्य हो झूठ ।       आज हम जो भी पढ़ते है उसका सच से सरोकार है कि नही हम ही समझ सकते कि वह सच है या सच पर अधारित है अथवा झूठ पर आधारित है । कितना सच है कितना झूठ है इसका पता लगाने बैठे तो जीवन कम पड़ जाऐगा ।      इतिहास बनाना हर इंसान का परम कर्तव्य है इतिहास उसे कितने दिनो तक याद रखेगा उसके कर्मो पर निर्भर करता है ।इतिहास रचने के लिऐ इंसान हर संभव कोशिश करता है और कोई जरुरी नहीं है कि इसमे हर व्यक्ति को सफलता ही मिलेगी । इसके लिऐ पूरा जीवन दांव पर लगाना पड़ता है जैसे हमारे देश की आजादी दिलाने मे बहुत से लोगो ने अपनी जाने दी है तभी उनके इतिहास को हम याद करके उनके नाम से जयंति और पुण्यतिथि मनाते है । जब से हमा

29 जुलाई का इतिहास मे "विश्व बाघ दिवस" - श्रीरामधुन !

Image
     कल-आज-कल के इतिहास मे                    आज            आज का इतिहास आज के दिन आज की तारीख 25 अप्रेल के दिन मे इतिहास मे कौन-कौन सी घटनाऐ घटित हुई थी तथा  आज के दिन कौन कौन महान पुरुष जन्मे थे और कौन-कौन व्यक्ति का निधन हुआ था उन सबकी जानकारी समान्य ज्ञान हेतु अति आवश्यक है, बतला रहे गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन -टीलेश्वर माहराज,टीलाजमालपुरा भोपाल जो ज्योतिर्विद "अंकशास्त्री" है * 25 अप्रेल आज के दिन इतिहास मे ऐतिहासिक घटनाओ  का विवरण दिया जा रहा है जो निम्ना- लिखित है :- 1* 29 जुलाई 2008 इजरायल के प्रधानमंत्री ओल्ड मर्द ने सीरिया के साथ चौथे दौर की शांति वार्ता के लिए अपने दो प्रतिनिधि तुर्की भेजे थे 2* 29 जुलाई 2007 वैज्ञानिकों ने एथेंस में प्रीहिस्ट्री का पीरियड के हाथी के दांत की खोज की थी 3* 29 जुलाई 2006 श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने और कुमार सांगाकारा ने 624 रनों की भागीदारी का टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाया था 4* 29 जुलाई 2004 मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए बिम्सटेक इसी सम्मेलन में भाग लेने बैंकॉक गए थे 5* 29

29 जुलाई का ज्योतिष "श्रीरामधुन"

Image
   कल-आज-कल मे आज का                        ज्योतिष्य          29- जुलाई - 2023               शनिवार                   का    आज का अंकज्योतिष्यफल 1* मूलांक 1 वाले आज आप मानसिक तनाव से परेशान रह सकते हैं आज का दिन मिला मिला जुला असर देने वाला होगा कार्यक्षेत्र व्यापार सावधानी से कार्य करें बनते हुए कार्यों में बाधा आ सकती है मानसिक बताओ गांव की स्थिति से दूर रहें 2* मूलांक 2 वाले आज आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है किंतु दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी परिवार का सहयोग मिलेगा आज आपका दिन व्यस्तता से भरा होगा कार्यक्षेत्र व्यापार माधवन आपके अनुकूल रहेगा कार्य क्षमता में कृतियों की नई योजनाओं पर कार्य आरंभ कर सकते हैं 3* मूलांक 3 वाले आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा संतान पक्ष से समाचार प्राप्त होगा आज कार्यक्षेत्र और व्यापार बांसवाड़ा आपके अनुकूल रहेगा कार्यक्षेत्र और व्यापार में मेहनत करने की आवश्यकता है उन लोगों से मुलाकात संभव है 4* मूलांक 4 वाले आज आप किसी की तबीयत खराब होने के कारण मानसिक दौर से गुजर सकते हैं आज आपका दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा मन अशांत रहेगा कार्यक्षेत

मनोवैज्ञानिक रुप से डराना बंद करे .!सरकार ! "श्रीरामधुन"

Image
मनोवैज्ञानिक रूप से डराना  बंद करें  -सरकार      मनोवैज्ञानिक रूप से सरकार द्वारा आम जनता को अनेको रूप से परेशान किया जा रहा है, नाना प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है इस पर रोक लगाना अति आवश्यक है । कहने और बोलने मे अच्छा नही लगता है फिर भी एक कटु सत्य है । इस संदर्भ मे लेख है जिसपर गुरुजीसत्यवादी श्रीरामधुन ने अपनी टूस्ट मै आने वाले 100 लोगो पर शौध करके जो निष्कर्ष निकाला है और अपने लेख के माध्यम से प्रस्तुत किया है :-     भारत की अथिकांश जनता गरीब है और अध्यामिक और अंध- विश्वासी हे जिसका लाभ हर चतुर वर्ग का व्यक्ति उठा रहा है तो ऐसे मै मौजूदा सरकार इसका लाभ क्यो ना उठाऐ ।  मनोविज्ञान की परिभाषा क्वालिटी शताब्दी में आत्मा शब्द को आधार मानकर सर्वप्रथम प्लेटो अरस्तु रिकॉर्ड के द्वारा मनोविज्ञान को आत्मा का विज्ञान माना गया था जिसे बीसवीं शताब्दी के प्रारंभ में मनोविज्ञान को व्यवहार के विज्ञान के रूप में स्वीकार किया जाने लगा । मनोवैज्ञानिक सिद्धांत मनोविज्ञान का सिद्धांत मनोविज्ञान अनुभव का विज्ञान है इसका उद्देश चेतना अवस्था की प्रक्रिया के तत्वों का विश्लेषण उनके परस्पर संबंधों का स

"आज मै सिर उठा कर जी सकता हूँ! "श्रीरामधुन"

Image
 आज मै सिर उठा कर जी सकता हूँ  चूंकि मैने नियमविरुद्ध कोई काम किया ही नही और जो कुछ भी किया उसकी सीमा का उलाघन  नही किया । इतिहास ही इस बात गवाह है । मै थह भी मानता हूं कि इतिहास हमेशा सच नही बोलता है उसमे भी झूठ छुपा रहता है जो हर किसी को दिखता नही है । यही कारण है कि मैने अपने ब्लागपोस्ट मे इतिहास और ज्योषिष के बारे मे लगभग दो बर्षो से लिख रहा हूं जिसे पढ़ने के लिऐ किसी के पास समय नही है । लेकिन जिसने भी पढ़े हे उन सबको अच्छा फल मिला है उनके सब काम हो रहे है और जिन्होने पढ़कर  फिर नही पढ़ा है वे इस समय परेशान है । नियम से पढ़ेंगे तो लाभ अवश्य मिलेगा । मेरे ब्लॉग मे आपको सभी चिजे और आवश्यक चीजे मिलेगीं ।           मेरे ब्लागपोस्ट पर वे सभी चीजे मिलेगी जो हर व्यक्ति की जरुरत है ।  मेरे ब्लाग  किसी भी व्यक्ति विशेष के लिऐ नही है अपितु सभी वर्गो के लिऐ उपयोगी है । उसे हर कोई पढ़कर उसका फायदा उठा सकता है ।        इंसान की पहचान उसके कर्मो से होती है । मेरी पहचान भी मेरे कर्म ही है जिसे मै कई महसूस कर घुका हूं । मैने दूसरो को लाभ पहुचाने के लिऐ हर वे काम भी किऐ है जो नही करने नही चाहिए थै । आज व

28 जुलाई 2023 अंकज्योतिषफल "श्रीरामधुन"

Image
कल-आज-कल मे आज का                        ज्योतिष्य          28-जुलाई - 2023               शुक्रवार                   का    आज का अंकज्योतिष्यफल 1* मूलांक 1 वाले मौसम में बदलाव के कारण आज आपका स्वास्थ खराब हो सकता है आज आपका दिन मिलाजुला कर देने वाला होगा कार्यक्षेत्र व्यापार मैं मतभेद होने की संभावना है नई योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें व्यापार में प्रतिस्पर्धा की स्थिति से दूर रहें विरोधियों से सावधान रहें 2* मूलांक 2 वाले आज आपका स्वास्थ्य गले से संबंधित बीमारी के कारण खराब रह सकता है आज आपका दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा मन में अनेक प्रकार की शंकाएं उत्पन्न होंगी कार्यक्षेत्र व्यापार सभा में आप सावधानी बरतें हैं विवादों की स्थिति से दूर रहें अपनी वाणी पर और पोत पर नियंत्रित रहे 3* मूलांक 3 वाले आज आपको गले में खराश सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित रहना पड़ेगा गर्म पानी का वास्कले आज आपका दिन मिलाजुला असर देने वाला रहेगा हर की अधिकता बनी रहेगी नई योजनाओं पर कार्य आरंभ ना करें जिम्मेदारी आपक सौंपी जा सकती है 4* मूलांक 4 वाले आज आपका परिवार में किसी खास वजह से मानसिक तनाव बना रहेगा आ