Posts

Showing posts from November, 2023

भारत मे दलालो का कसता शिकंजा - - जरुरी है इनपर रोक- "श्रीरामधुन"

Image
भारत मे बढ़ते दलालो पर सिकंजा कसना बहुत ही जरुरी है अन्यथा ये लोग देश को ही बेच देगें और सरकार कुछ नही कर पाऐगी चूंकि सरकार मे भी दलालो की कमी नही यहां पर भी  दलाल बैठे है ।  दलाल   तो सब जगह बैठे है  ।       दलालो की दलाली पर सरकार जल्द ही नया नियम बनाकर लागू करने वाली है अतः दलाली करने वालै सतर्कतापूर्वक कार्य करे और जो भी नियम हो तो उसका पालन ईमानदारी के साथ करे ।      वर्तमान समय में सीताफल का सीजन चल रहा है और मार्केट में सीताफल गायब है तो ऐसे में क्या दलाल लोग इन तक नहीं पहुंच पाए हैं अथवा इस व्यवसाय में लोगों को हनी ज्यादा लाभ कम दिखाई देता है इसी वजह से लोग आमजन जिनके यहां सीताफल के वृक्ष लगे हैं अथवा जंगलों में से तोड़कर लाते हैं वह सब सड़कों पर बैठकर सीताफल बेच रहे हैं इसका यह मतलब तो नहीं की सीताफल का सीजन काम है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है सीताफल हर वर्षों की तरह अच्छी फसल में आया है किंतु दलालों के कारण यह सीताफल मार्केट में नहीं पहुंच पा रहा है इससे यह सिद्ध होता है कि दलालों की दादागिरी चल रही है वे चाहे तो खरीद कर बाजार में सीताफल का व्य

जिस देश मे गुरु का सम्मान नही,उस देश मे नही रहना चाहिए ? श्रीरामधुन

Image
 जिस देश मे गुरु का सम्मान नही,उस का क्या होगा ? उस देश मे रहने से क्या लाभ ? जहां शिक्षा और धर्म का व्यवसाय हो रहा है वहां  पर रहना बेकार होता है ।       गुरु का अपमान, धर्म का व्यवसाय हो रहा हो उस जगह से अच्छे लोगो का अकाल पड़ने लगता हो । गुरु के अपमान से माँ सरस्वती अपने आप रुष्ठ होकर चली जाती है । गुरु का अपमान का सीधा संबंध माँ-बाप से भी जुड़ता है । माँ-बाप के ओहदे से भी गुरु का पद बड़ा माना जाता है । म०प्र० सरकार इस बात भूल गई  साथ ही केन्द्र सरकार भी दोषी है ।     03 दिस० 2023 को चुनाव नतीजे तो आना है । दुनिया भर की एजेंसियों ने चुनाव का परिणाम  किसी पार्टी के पक्ष मे भी कर दिया है । यह लड़ाई गुरु और चेला के बीच मे चल रही है ।काग्रेस और बीजेपी के बीच है । अभी तक के राजनीति आँकड़ो और क्रियाकलापों मे गोर करते है तो काग्रेस के पक्ष मजबूत है और बीजेपी की जीत पर मोदी छाप लगी है इसलिए उसका प्रबल योग बनते दिखाई दे रहे है । दोनो पार्टी चोर का भाई गिरहकट है । अच्छे कार्यो की उम्मीद नही है । हमे सरकार से क्या लेना है हमे तो देना ही आता है ।और इस बारतो चुनाव का वहिस्कार कर अज्ञातवास तक मे जाना

"धन मिर्ची से तीखी जुबान" श्रीरामधुन

Image
"धन मिर्ची से ज्यादा जुबान "       यह एक कहावत नही है बल्कि एक हकीकत बयां करती है । तीखी तेज मिर्च के बारे सभी जानते है कि काली-हरी लम्बी वाली मिरची बहुत तेज व तीखी होती है । उसी की प्रवृत्ति के बहुत से लोग पाऐ जाते है जिसमे औरतो का प्रतिशत ज्यादा पाया जाता है । इस प्रवृति के लोग ज्यादातर राजनीति मे ,शिक्षा, रिपोर्टर प्रेस लाईन ज्यौतिषो, काउसंलर,राजदूत,सलाहकार क्षेत्रो मे पाऐ जाते है । इसी वजय को देखते हुऐ भारत सरकार ने महिलाओं के आरक्षण की व्यवस्था की है । महिलाओं मे वैसे भी उपर वाले ने इन्हे छठी इन्द्री दी है जिसके अंतर्गत ये इंसान की बुरी नियत पहचान लेती है और अपनी आत्म- रक्षा करती है ।     जब इतना अधिक आरक्षण नही था तब इनके उपर अधिक अत्याचार हुऐ है । उस समय मे भी महिलाएं बहुत तेज हुआ करती थी जैसी झासी की रानी लक्ष्मी बाई,रानी वीरांगना दुर्गावति आदि आदि के नाम आते थे । वेसे महिलाओं के लिऐ पहले कोई कानून नही था । इसी का उदाहरण सती प्रथा थी । जैसे जैसो इंसान शिक्षित होते गया वेसे अनेको प्रधाओ को समाप्त की गई और इनमे इनकी ताकत की ,खूबियों को जगाया गया

"इतिहास का इतिहास " आज का इतिहास 01 दिसम्बर का-"श्रीरामधुन"

Image
कल-आज-कल का इतिहास                          मे       आज का इतिहास                                   मे                                  आज का सत्यवादी समाचार    R,Nl- MPHIN/2012/49082        आने वाले कल की         जाने वाले का कल                    और                                  आज की जानकारी            01 दिसम्बर को घटना वाले भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है पेश करते है -                  "आज का सत्यवादी "की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 1 दिसंबर 2008 बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शिवचंद्र झा का निधन हुआ था भारत के विलियर्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी में ने 75वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्कूल का सीनियर किताब भी जीता था 2* 1 दिसंबर 2007 सेन के सानिया में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में चीन की अलांग जी लेने की मिस वर्ल्ड का ताज बनाया गया था 3* नेपाल ने नए राष्ट्रगान जिसमें राजा का नामोनिशान तक नहीं है स्वीकृत किया गया 4* 1 दिसंबर 2002 ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से लगातार आठवीं बार एचएस टेस्ट श्रृंखला जीती थी 5* 1 दिसंबर 2001

एहसान बड़ा छोटा नही होता है वह अमर एहसान ही रहता है -"श्रीरामधुन"

Image
एहसान अथवा उपकार छोटा या बड़ा नही होता है  बल्कि वह हमेशा जीवित रहता है । यह कोई भुलाने की चीज नही है । एहसान को एहसान से भी पूरा नही किया जा सकता है  - श्रीरामधुन        सबसे बड़ी बात यह है कि एहसान करने के बाद उससे कोई उम्मीद मत रखो बल्कि भूल जाने मे ही भलाई छुपी है । यदि एहसान करने के बाद उसे किसी के सामनै बोल दिया तो समझो आपका एहसान निसफल हो गया । एहसान भी एक प्रकार के दान जैसे ही है । और दान का नियम है कि दान करने वाले के दूसरे हाथ को पता नही चलना चाहिए कि उस हाथ ने क्या किया ?      एहसान करने वाला आपके जान पहचान का ना हो उसे टालने की कोशिश करना चाहिए फिर भी नही माने तो स्थिति स्पष्ट कर लीजिये कि आप क्या चाहते है और सामने वाला क्या चाहता है तभी अदान-प्रदान करना चाहिए । चूंकि सामने वाला एहसान के बदले मे कुछ ना कुछ आपसे अप्रत्यक्ष रुप से चाहता हो इसलिए स्थिति स्पष्ट होना चाहिए ।      एहसान करने वाले और एहसान लेने वालो के बीच मे बहुत ज्यादा वाद-विवाद होते है यहां तक रिस्ते बिगड़ जाते है और एक दूसरे के जान के दुशमन हो जाते है ।           एहसान का अहसास भी नही होना चाहिए तभी ए

युगप्रवर्तक बनाम युगपुरूष की होड़ मे ,दौड़ मे कौन ? "श्रीरामधुन"

Image
युगपुरुष -युगप्रवर्तक- युगदृष्टा बनने की राह मे कौन है ? फैसला करेगी  विश्व की जनता ?        यदि भोपाल म०प्र० की जागरूक है तो मै आपका ध्यान उस सामाचार पत्र की ओर ध्यान दिलाना चाहता हूं - जिसमे टूस्ट "माँ आदिशक्ति दर० धार्मिक एवं परमार्थ टूस्ट भोपाल ने वर्ष 2008 मे एक विज्ञाप्ति प्रसारित की गई. थी कि जिसमे यह  " टूस्ट को एक युगपुरुष, युगप्रवर्तक की आवश्यकता है "अथवा जो इस फील्ड मे सहायता चाहता है और बनने का इच्छुक है तो वह टूस्ट के संस्थापक श्रीरामधुन से मिले अथवा आवेदन पत्र भेजे " किन्तु किसी ने भी इस तरफ ध्यान नही दिया और बात आई ग ई हो गयी । अब वहु पुरानी बात वर्ष 2023-24 मे उभर कर बड़े पैमाने पर उभर कर आऐगी किसी ने सपने मे भी नही सोचा होगा । प्रेस विज्ञापन की प्रतिलिपि टूस्ट के पास सुरक्षित है । मै उसे बाद मै दिखला सकता हूं चूंकि वर्तमान समय मे मै सरकार के रवैया से रुष्ट होकर अज्ञातवास मे हूं । मै अज्ञातवास पर कभी भी अपनी शक्ति और अपने मुख से कोई गलत शब्द ना निकले इसलिए अज्ञातवास मे चला जाता ताकि मै जो कह़ू,बोलू या लिखू वो सब का सब जनता के सामने आऐ चाहे

कल-आज-कल का इतिहास- मे आज "श्रीरामधुन"

Image
  कल-आज-कल- का इतिहास               आज का इतिहास                    मे।   .   .                   मे 30 नवम्बर के दिन क्या हुआ तथा                                     आज का सत्यवादी समाचार    R,Nl MPHIN/2012/49082        आने वाले कल की         जाने वाले का कल                     और                                  आजकी जानकारी               भावी घटनाओं का उल्लेख करते है जिससे इतिहास बनता है और उसीके अंतर्गत है     30 नवंबर 17 पंचम के नेटवर्क में महान उत्तरी युद्ध स्वीडिश बलों ने नरवा की लड़ाई में चार पीटर की रूसी सी को हराया था 30 नवंबर 1731 बीजिंग में भूकंप से लगभग एक लाख लोग मारे थे 30 नवंबर 1759 दिल्ली के सम्राट आलमगीर द्वितीय कि उनके मंत्री ने हत्या की थी                    आज का सत्यवादी की ऐतिहासिक  घटनाऐ - 1* 30 नवंबर 2011 पाकिस्तान सरकार ने विश्व समाचार चैनल पीवीसी को वृत्त चित्र सीक्रेट पाकिस्तान को दिखाने के कारण प्रसारण में पर रोक लगा दी थी 2* 30 नवंबर 2004 बांग्लादेश की संसद में महिलाओं के लिए 45% सीटों वाला विधायक पारित हुआ 3* 30 नवंबर 2002 आईसीसी

साईकिल पर ब्रेड बेचने वाला की संक्षिप्त कहानी -

Image
साईकिल पर ब्रेड बेचने वाले की लघुकृत कहानी - (1)       समय की कीमत की महत्ता बतलाता हुआ यह ब्रेड बेचने वाला अपनी 3-4 पुस्तो का पुस्तैनी धंधा को आज तक करते चला आ रहा है।       यह कहानी ग्राम जामई तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा म०प्र० मे रहने वाले एक परिवार की है जो वर्षो से साईकिल से घण्टी बजाता हुआ ब्रेड बेचने का कार्य करता है । सबसे पहले पैदल फिर साईकिल से लगभग एक दशक से कर रहा है जो समयबध्दता का महत्त्व बतलाता है । उसे यह मालुम है कि किस सीज़न मे लोगो के घर मे चाय बनती है ठीक उसी समय पर घण्टी बजाते हुए साईकिल से निकलता है। और जिसे ब्रेड लेना होता हो वो उससे ब्रेड ले लेते है । जबकि इस बदलते युग मे समान बेचने के लिऐ नानाप्रकार के जतन कर रहा है किंतु इस इस ब्रेड बेचने वाले नियमो का पालन करता हुआ अपना वही पुराना पुस्तैनी धंधा कर रहा है । इसमे लाभ होता है या नही किंतु वह इस कार्य को कर रहा है । इसका नाम ग्रिनीस बुक आँफ इंडिया मे दर्ज करने वाला हो सकता है । यह व्यक्ति हिन्दु है अथवा मुसलमान इससे कोई लेना देना लेकिन यह पांच वक्त की नमाज और मंदिरो मे होने वाली आरती मै जो समय निश्च

भारत मे बुजुर्गों का व्यापार से आमदनी बढ़ी ।" श्रीरामधुन"

Image
भारत मे बुजुर्गों के बाजार से आमदनी बढ़ी । "श्रीरामधुन"       भारत की जनसंख्या का हर 10 वाँ व्यक्ति बुजुर्ग है । इनकी बढ़ती जनसंख्या को देखते हुऐ और रिसर्च की रिपोर्ट को देखते हुऐ भारत सरकार के काबिल आफीसर को इसका जिम्मा सोपा गया। काबिल अफसरो की कमी नही । भारत मे इनका बस चले तो ये लोग भारत के नेताओं को खुश करने व अपने स्वयं के हित मे कुछ सलाह दे सकते है ,रुपरेखा तैय्यार कर सकते है । जबकि ये लोग भी बुढापे की दहलीज पर है । पर ये सब के सब धनवान है,पढ़े-लिखे है और वैलसेटेल्ड रहते है और इनके बच्चे बाहर नोकरी कर रहे होते है तो इन्है क्या प्राब्लम्स हो सकती है । ऐसा लगता है कि इन लोगो ने अपने ही लिऐ योजना लाऐ है । अब  हम उस योजना की बाते करेगे - भारत में बुजुर्गों की देखभाल का बाजार 2 साल में 16 गुना बड़ा है। दुनिया के सबसे ज्यादा युवा आबादी वाले देश भारत में बुजुर्गों की देखभाल का बाजार तेजी से बड़ा है इसके लिए सीनियर वर्ल्ड, 60 से ऊपर वाले लोगों के कारण सौदागर गुना निवेश बड़ा है 2औ021 में बुजुर्गों की देखभाल करने वाली कंपनियों में सिर्फ 12 करोड रुपए का निवेश ह