भारत मे दलालो का कसता शिकंजा - - जरुरी है इनपर रोक- "श्रीरामधुन"
भारत मे बढ़ते दलालो पर सिकंजा कसना बहुत ही जरुरी है अन्यथा ये लोग देश को ही बेच देगें और सरकार कुछ नही कर पाऐगी चूंकि सरकार मे भी दलालो की कमी नही यहां पर भी दलाल बैठे है । दलाल तो सब जगह बैठे है । दलालो की दलाली पर सरकार जल्द ही नया नियम बनाकर लागू करने वाली है अतः दलाली करने वालै सतर्कतापूर्वक कार्य करे और जो भी नियम हो तो उसका पालन ईमानदारी के साथ करे । वर्तमान समय में सीताफल का सीजन चल रहा है और मार्केट में सीताफल गायब है तो ऐसे में क्या दलाल लोग इन तक नहीं पहुंच पाए हैं अथवा इस व्यवसाय में लोगों को हनी ज्यादा लाभ कम दिखाई देता है इसी वजह से लोग आमजन जिनके यहां सीताफल के वृक्ष लगे हैं अथवा जंगलों में से तोड़कर लाते हैं वह सब सड़कों पर बैठकर सीताफल बेच रहे हैं इसका यह मतलब तो नहीं की सीताफल का सीजन काम है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है सीताफल हर वर्षों की तरह अच्छी फसल में आया है किंतु दलालों के कारण यह सीताफल मार्केट में नहीं पहुंच पा रहा है इससे यह सिद्ध होता है कि दलालों की दादागिरी चल रही है वे चाहे तो खरीद कर बाजार में सीताफल का व्य