कल-आज-कल,इतिहास व " मजदूर दिवस। .
कल-आज-कल का इतिहास के साथ साथ आज "मजदूर दिवस" 01 मई का दिन है जो यादगार दिवस के रुप मे भारत भर मनाया जाता है ।आज का इतिहास मे दर्ज मजदूर दिवस अलग से मनाने की परम्परा रही है । इस लेख पर प्रकाश डालने से पूर्व आपको आज की 01 मई की इतिहासिक घटनाओ के बारे मे बतला देना उचित होगा । आज के दिन और तारीको मे विश्व के देश -विदेशो मे कोन कौन सी घटनाएं घटित हुई थी , जानकारी हमे इतिहास से मिलती है जिनका विवरण इस प्रकार से है :- (1) 1837 में महाराजा रणजीत सिंह के 10 अध्यक्ष हरि सिंह नलवा का निधन हुआ था । (2) 2011 में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू का निधन हुआ था (3) 2021 में भारतीय समाचार वक्ता रोहित सरदाना का देहांत हुआ था (4) सर्व सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश फातिमा बीवी का जन्म हुआ था (5) भारतीय जनता पार्टी कि राजनीतिक और सकरी राजनीति राजनेता मीनाक्षी लेखी लेखी का जन्म हुआ था (6) 1985 में अमेरिकी पर्वत रोही रिजल्ट बिग बॉस माउंट एवरेस्ट पर सर्वाधिक उम्र में चढ़ने वाले व्यक्ति बने हैं (7) 2000 मैं आतंकवादी से निपटने के लिए सहयोग के आह्वान के साथ जी 77 शिखर सम्मेलन हवाना